Tuesday, December 10, 2024

सरकार बनने की ख़ुशी में योगी ने बढ़ाई फ्री राशन की समय सीमा

योगी आदित्यनाथ ने पहली बार इतिहास में लगातार दूसरी बार उत्तर प्रदेश की बागडोर संभाली है. शपथ लेने के तुरंत बाद ही योगी सरकार ने अपना काम शुरू कर दिया है. शपथ ग्रहण के अगले ही दिन सरकार ने जनता के हित्त में एक बड़ा अहम फैसला लिया है.

नए कैबिनेट के साथ लिए अहम फैसले

नए मंत्रिमंडल के साथ योगी ने काम शुरुर कर दिया है. कैबिनेट मीटिंग में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मुफ्त राशन की योजना को आगे तीन महीने बढ़ाने का फैसला लिया है. इस फैसले की घोषणा मुख्यमंत्री योगी ने प्रेस कॉनफेरेन्स के दौरान की. निर्णय की घोषणा करते हुए उन्होंने प्रेस कांफ्रेंस में कहा कि अगले 3 महीने के लिए मुफ्त राशन योजना को फिर से हम लागू करेंगे. इससे राज्य के 15 करोड़ लोगों को फायदा होगा.

फैसले मे डिप्टी मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्या ने कहा  इस फैसले सीधे 15 करोड़ लोगों को जिंदगी बदलेगी. वहीँ बात को आगे बढ़ाते हुए बृजेश पाठक ने बताया की सरकार लगातार गरीबों का ध्यान रख रही है और करोड़ों परिवार को इसका सीधे लाभ मिलेगा.

नए कैबिनेट में यह दिग्गज नेता है शामिल

मुख्यमंत्री– योगी आदित्यनाथ
डिप्टी सीएम– केशव प्रसाद मौर्या और बृजेश पाठक

कैबिनेट– सूर्य प्रताप शाही, सुरेश कुमार खन्ना, स्वतंत्र देव सिंह, बेबी रानी मौर्य, लक्ष्मी नारायण चौधरी, जयवीर सिंह, धर्मपाल सिंह, नंद गोपाल गुप्ता नंदी, भूपेंद्र सिंह चौधरी, अनिल राजभर, जितिन प्रसाद, राकेश सचान, अरविंद कुमार शर्मा,  योगेंद्र उपाध्याय, आशीष पटेल, संजय निषाद

राज्य मंत्री– नितिन अग्रवाल, कपिलदेव अग्रवाल, रवीन्द्र जायसवाल, संदीप सिंह, गुलाब देवी, गिरीश चंद्र यादव, धर्मवीर प्रजापति, असीम अरुण, जेपीएस राठौर, दयाशंकर सिंह, नरेंद्र कश्यप, दिनेश प्रताप सिंह, अरुण कुमार सक्सेना, दयाशंकर मिश्र दयालु, मयंकेश्वर सिंह, दिनेश खटिक, संजीव गौड़, बलदेव सिंह ओलख, अजीत पाल, जसवंत सैनी, रामकेश निषाद, मनोहर लाल मन्नू कोरी, संजय गंगवार, बृजेश सिंह, केपी मलिक, सुरेश राही, सोमेंद्र तोमर, अनूप प्रधान, प्रतिभा शुक्ला, राकेश राठौर, रजनी तिवारी, सतीश शर्मा, दानिश आजाद अंसारी, विजय लक्ष्मी गौतम.

Latest news
Related news

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here