Thursday, September 12, 2024

Indian Idol 11 के विजेता कभी पॉलिश करते थे जूते, आज हैं बेहद खूबसूरत विदेशी महिला के बॉयफ्रेंड

कड़ी मेहनत और संघर्ष के बाद इंडियन आइडल के मंच तक पहुंचे सनी हिंदुस्तानी ने अपने सफर में कई मुसीबतों का सामना किया है. सनी हिंदुस्तानी पंजाब के बठिंडा के रहने वाले है. सनी हिंदुस्तानी ने बचपन से ही मेहनत और संघर्ष किया है,

परिवार की आर्थिक स्थिति ख़राब होने के चलते इन्होने बचपन में जूते पोलिश करने का भी काम किया है. आपको बता दें की गायिकी मे नुसरत फतेह अली खान, सनी हिंदुस्तानी की पहली पंसद है.

नुसरत फ़तेह अली खान से मिली थी प्रेरणा

एक साक्षात्कार में सनी हिंदुस्तानी ने अपनी प्रेरणा स्रोत नुसरत फ़तेह अली खान को बताया है.नुसरत फतेह अली खान से वे बेहद प्रभावित है।साथ ही उन्होंने यह भी बताया की “मैंने सात वर्ष की आयु में पहली बार नुसरत फतेह अली खान का गाना ‘वो हटा रहे हैं परदा’ एक दरगाह पर सुना था. जिसके बाद उनका रोना छूट गया । बस यही से उन्हे गायकी का शौक लग गया.

नुसरत साहब सहित अनेक गायकों के गानों को सनी गुनगुनाने लगे. बक़ौल सनी इसी बीच एक बार राजस्थान के हनुमानगढ़ में एक मेले में मुझे स्टेज पर गाने को कहा गया. लोगों को मेरा गायन पसंद आया. इसके बाद मुझे और जगहों से भी गाने के ऑफर आने लगे.

बिना किसी संगीत की शिक्षा और ट्रेनिंग लिए सनी हिंदुस्तानी आज इस मुकाम पर हैं. सनी हिन्दुस्तानी ने बताया कि वे बचपन से ही बड़े गायको को देखकर गायिकी की कला सीखते थे. सनी आगे यह भी बताते हैं की उन्होने अपनी गलतियों से बहुत कुछ सीखा, यह भी बताया कि सुर और ताल की सटीक जानकारी उन्हें इंडियन आइडल में आकर ही मिली.

दोस्त से उधार लेकर आये थे मुंबई

अपने संघर्ष और सफर की कहानी बताते हुए सनी ने बताया, पिता की मृत्यु के बाद घर की सारी ज़िम्मेदारी उनके ऊपर थी. मृत्यु के बाद उन्हें अपनी गायिकी से रिश्ता तोडना पड़ा था और उन्होंने घर की आर्थिक स्थिति संभालने के लिए छोटे मोटे काम करना शुरू कर दिया था.

उन्होंने यह भी बताया की गायिकी छोड़ने के बाद लोग उनपर तंज कसा करते थे जिससे तंग आकर उन्होंने फैंसला किया की वे किसी टीवी शो में खुद को आज़मायेंगे. उन्होंने अपने दोस्त से 2000 रुपये उधार लिए और किस्मत आज़माने मुंबई चले आए.

विदेशी लड़की से करते हैं प्यार

साल 2021 में उन्होंने विदेश में रहने वालीं रैमडी से सोशल मीडिया के ज़रिये अपने प्यार का इज़हार किया था, जिसके बाद से वे दोनों रिलेशनशिप में हैं. अक्सर सोशल मीडिया पर दोनों की तस्वीरें देखने को मिलती है. आपको बता दें की रैमडी भारतीय मूल की है, उनका जन्म नीदरलैंड में हुआ था.

सनी की गर्लफ्रेंड रैमडी बेहद खूबसूरत हैं, इतनी खूबसूरत कि कोई भी अभिनेत्री उनके सामने फेल है. रैमडी न सिर्फ सूंदर बल्कि, कार्यशैली में भी गुणी है. आपको बता दें की रैमडी एक लेखक और कलाकार होने के साथ साथ मेडिकल रिसर्च फील्ड में भी दिलचस्पी रखतीं है. आप चाहें तो सनी की बेटर हाफ़ को Beauty with Brain भी कह सकते हैं.

Latest news
Related news

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here