दिल्ली। फेस्टिव सीजन में भारतीय रेलवे ने यात्रियों को बड़ा तोहफा दिया है। रेलवे ने यात्रियों की सहूलियत को देखते हुए 392 स्टेशल ट्रेन चलाने का फैसला लिया है। हालांकि, स्पेशल ट्रेनों में सफर करने के लिए यात्रियों को अधिक जेब ढीली करनी होगी। ये सभी ट्रेनें 20 अक्टूबर से 30 नवंबर के बीच दौड़ेंगी।
भारतीय रेलवे ने ट्रेन टिकट बुकिंग और रिजर्वेशन चार्ट को लेकर भी बदलाव किए हैं। अब यात्रियों को अचानक ट्रेन टिकट बुकिंग के लिए पहले से ज्यादा मिल सकेगा। नए बदलाव के साथ यात्री स्टेशन निकलने से 30 मिनट पहले तक टिकट बुक करा सकेंगे। फेस्टिव सीजन में भारतीय रेलवे ने मंगलवार यानी 20 अक्टूबर 2020 से 392 स्पेशल ट्रेनें चला रहा है। ये पटना, कोलकाता, लखनऊ, वाराणसी, दिल्ली से चलेंगी।
दशहरा, दुर्गा पूजा, दीपावली, छठ पूजा पर यात्रियों की डिमांड को पूरा किया जा सके। पहले रिजर्वेशन चार्ट ट्रेन खुलने के 30 से 5 मिनट पहले तक तैयार किया जाता था। लेकिन अब फिर से दूसरा रिजर्वेशन चार्ट ट्रेन छूटने के समय से 30 मिनट पहले तैयार होगा। यहां तक की दूसरा चार्ट तैयार होने से पहले तक पीआरएस और आॅनलाइन टिकट बुकिंग की सुविधा काउंटरों पर उपलब्ध रहेगी।
सामान्य ट्रेनों से 30 प्रतिशत तक ज्यादा होगा किराया
स्पेशल ट्रेनों के लिए भारतीय रेलवे अतिरिक्त किराया वसूलेगा। इनका किराया आम ट्रेनों के मुकाबले 30 प्रतिशत ज्यादा होगा। वहीं, रेलवे ने कोरोना को देखते हुए यात्रा से संबंधित सख्त नियम भी जारी किए हैं। रेलवे अधिकारियों का कहना है कि नियमों को तोड़ने पर जेल जाना पड़ सकता है।