नई दिल्ली : 21 साल बाद भारत के लिए गौरव का पल है भारत की हरनाज कौर संधू ने कई देशों की सुंदरियों को पीछे छोड़ते हुए मिस यूनिवर्स का टाइटल अपने नाम कर लिया है । 2021 के जाते जाते भारत के लिए यह गौरवान्वित करने वाला क्षण है ।
हरनाज कौर संधू से पहले सिर्फ दो भारतीय इस प्रतियोगिता को जीतने में सफल हो सकी हैं । 1994 में पहली बार भारत की तरफ से सुष्मिता सेन ने मिस यूनिवर्स का खिताब जीता था । इसके 6 साल बाद सन 2000 में लारा दत्ता इस खिताब को जीतकर ब्रह्मांड सुंदरी बनी थी
21 साल की है हरनाज कौर संधू
मिस यूनिवर्स प्रतियोगिता में मिस यूनिवर्स का ताज भारत के नाम करने वाली हरनाज कौर संधू की उम्र अभी सिर्फ 21 साल है । खास बात यह है कि जिस साल 2000 में लारा दत्ता ने यह खिताब अपने नाम किया था हरनाज कौर संधू उसी साल में पैदा हुई थी।
हरनाज कौर संधू का जन्म पंजाब में एक सिख परिवार में हुआ है। हरनाज बचपन से ही विभिन्न प्रतियोगिताओं में हिस्सा लेती रही है वह फिटनेस को लेकर काफी जागरूक है और योगा लवर भी ।
हरनाज कौर संधू 17 साल की उम्र से ब्यूटी पेजेंट में हिस्सा ले रही है इससे पहले वह कई खिताब जीत चुकी हैं । वह कई पंजाबी फिल्मों में भी काम कर चुकी है। उनकी कई पंजाबी फिल्म रिलीज होने वाली है ।
दक्षिण अफ्रीका और पराग्वे की प्रतियोगी को पीछे छोड़कर जीता खिताब
21 साल की संधू ने दक्षिण अफ्रीका की सुंदरी लालेला मसवाने और पराग्वे की नादिया फेरेरा को पीछे छोड़ कर मिस यूनिवर्स प्रतियोगिता के ताज को भारत के नाम किया है संधू ने 2019 में फेमिना मिस इंडिया पंजाब का खिताब जीता था उसके बाद फेमिना मिस इंडिया में टॉप 12 भी जगह बनाई
भारत के लिए ताज जीतना गर्व का क्षण
मिस यूनिवर्स प्रतियोगिता का खिताब जीतने के बाद हर ना सुने ईश्वर माता-पिता और मिस इंडिया ऑर्गेनाइजेशन का आभार प्रकट किया उन्होंने कहा कि मैं ईश्वर माता-पिता और मिस इंडिया ऑर्गेनाइजेशन का आभार प्रकट करती हूं जिन्होंने मुझे रास्ता दिखाया और मेरी मदद की मेरी जीत के लिए कामना करने वाले और प्रार्थना करने वाले मेरे सभी देशवासियों को ढेर सारा प्यार 21 साल बाद भारत के लिए मिस यूनिवर्स का ताज जीतना गर्व का क्षण है
इस सवाल का जवाब देकर जीता खिताब
मिस यूनिवर्स प्रतियोगिता के आखिरी राउंड में जब प्रतिभागियों से सवाल पूछा गया कि आज के समय में युवा जो दबाव महसूस कर रहे हैं उसके लिए वह उन्हें क्या सलाह देंगी इस पर हरनाज कौर संधू का जवाब था
वर्तमान में युवाओं को खुद पर भरोसा करना होगा उन्हें जानना होगा कि आप अद्वितीय हैं और यही आपको सबसे सुंदर और सबसे अलग बनाता है दूसरों के साथ खुद की तुलना बंद करें और दुनिया में कट रही महत्वपूर्ण चीजों के बारे में बातें करें बस युवाओं को यही समझने की जरूरत है अपनी जिंदगी के लीडर आप स्वयं हैं और आप ही स्वयं की आवाज हैं खुद पर के भरोसे की वजह से मैं आज इस प्रतियोगिता तक पहुंची हूं ।
उनके इस जवाब पर खूब तालियां बजी