Thursday, September 19, 2024

अपने आखिरी दिन दादी इंदिरा गांधी ने राहुल से कहा था – अगर मुझे कुछ हो जाये तो

राहुल गांधी और प्रियंका दोनों ही अपनी दादी के काफी करीब रहे है। दोनों अक्सर दादी इंदिरा गांधी से जुड़ी बातें शेयर करते रहते है। ऐसा ही एक किस्सा राहुल गांधी ने ‘विद लव, इन मेमोरी ऑफ माई बिलव्ड ग्रांडमदर, इंदिरा जी’ शीर्षक से यूट्यूब पर जारी वीडियो में बताया था।

दादी इंदिरा गांधी की पुण्य पुण्यतिथि पर जारी वीडियो में राहुल ने अपनी दादी के अंतिम संस्कार के दिन 3 नवंबर 1984 को अपनी लाइफ का दूसरा सबसे मुश्किल दिन बताया था

priyanka gandhi rahul gandhi indira gandhi
Pic source – Twitter

मुझे कुछ हो जाये तो रोना मत

‘विद लव, इन मेमोरी ऑफ माई बिलव्ड ग्रांडमदर, इंदिरा जी’ (With Love in memory of my beloved Grandmother, Indira Ji) के शीर्षक से यूट्यूब पर डाली गई विडियो में राहुल गांधी दादी इंदिरा गांधी की तस्वीरों के बीच उन्हें याद कर रहे है। “राहुल बताते है कि 1984 में इंदिरा गांधी की हत्या वाले दिन सुबह उन्होंने मुझसे कहा था –

अगर मुझे कुछ हो जाये तो रोना नही . तब में उनकी बात का मतलब नही समझ पाया था . उसके 2-3 घंटे बाद ही उनकी मृत्यु हो गयी.”

soniya gandhi , rajeev gandhi , rahul gandhi , indira gandhi

दादी को आभास था कि उनकी जान ले ली जाएगी

इस वीडियो में राहुल दादी को याद करते हुए राहुल गांधी बताते है कि इंदिरा जी को आभास था कि उनकी जान ले ली जाएगी । शायद इसलिये ही उन्होंने कहा था कि मुझे कुछ हो जाये तो रोना मत । खाने की टेबल पर उन्होंने कहा था कि वे बीमारी से नही मरना चाहती। देश के लिये मरना उनके नजरिये से सबसे अच्छा था।

pic source – amar ujala

दादी इंदिरा गांधी को सुपर माँ बताया

इस वीडियो में एक जगह राहुल गांधी कहते है कि “मेरी दो मां रहीं ।दादी के रूप में एक सुपर मां जो मुझे पिता के गुस्सा हो जाने पर बचाती थी । दरअसल पिता थोड़े स्ट्रिक्ट थे. और दूसरी मेरी माँ । वह दिन जब दादी ने अंतिम सांस ली मेरे लिए माँ के जाने जैसा था ”

वीडियो के दृश्य में इंदिरा गांधी के अंतिम संस्कार को भी दिखाया है । जिसमे बालक राहुल गांधी रो रहे है ।बता दे कि इंदिरा गांधी कई मौकों पर अपने पोते राहुल और पोती प्रियंका गांधी को साथ लेकर नजर आती थी।

pic source -google

31 अक्टूबर 1984 को हुई थी इंदिरा गांधी की हत्या

31 अक्टूबर 1984 को भूतपूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी के दो अंगरक्षकों ने गोली मारकर उनकी हत्या कर दी । वे इंदिरा गांधी द्वारा स्वर्ण मंदिर पर की गई कार्यवाही को लेकर नाराज थे ।

The Popular Indian
The Popular Indian
"Popular Indian" is a mission driven community which draws attention on the face & stories ignored by media.
Latest news
Related news

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here