43 साल पहले हिंदी सिनेमा में रिलीज़ हुई फिल्म शोले का ज़िक्र आज भी जब होता है तो एहसास अलग ही होता है. बॉलीवुड में अपनी छाप छोड़ जाने वाली फिल्म के डायलॉग आज भी ऑटो, ट्रक और रिक्शा के पीछे पढ़ने को मिल ही जाते है, हों भी क्यों न फिल्म का एक एक हिस्सा एक एक दृश्य याद रखने लायक है.
फिल्म ‘शोले’ भले से उस ज़माने की हो पर आज भी टीवी पर जब आती है तो जवान महसूस होती है, मानो कल ही रिलीज़ हुई हो. फिल्म से जुड़ी कुछ बातें हम सभी जानते है. पर आज इस आर्टिकल में आप कुछ ऐसे तथ्य पढ़ेंगे जिसके बारे में आप शायद ही जानते हों. चलिए शुरू करते है !
फिल्म से जुड़ी कुछ रोचक बातें
1. सबसे पहली और सबसे रोचक बात यह की फिल्म शोले 2 अक्टूबर 1973 में ही रिलीज़ हो चुकी थी, लेकिन थिएटर में आने में फिल्म को 2 साल लगे, इसकी वजह के बारे में कुछ ख़ास जानकारी नहीं है.
2. जब फिल्म सिनेमाघरों में आई तब शनिवार और रविवार को बहुत ही कम दर्शक सिनेमाघरों में पहुंचे थे.
3. शोले में ‘जय’ का किरदार निभाने वाले ‘अमिताभ बच्चन’ यानी ‘बिग बी’ की लोकप्रियता तब काफी कम थी, लोग तब बच्चन साहब से इतना अपरीचित थे की फिल्म रिव्यू देते समय उन्हें समीक्षकों ने धरम का दोस्त कहकर सम्बोधित किया था. जबकि फिल्म इंडस्ट्री में नए नए आये अमजद खान साफ तौर पर लिखा गया था. इस बात की पुष्टी एक अंग्रेजी अखबार में छपी खबर से हुई थी.
4. फिल्म शोले मुंबई के सिनेमाघर में लगातार 5 साल तक बनी हुई थी, इस फिल्म का रिकॉर्ड बाद में आयी शाहरुख़ खान की फिल्म दिलवाले दुल्हनिया ले जायँगे ने तोड़ा था.
5. शोले में ‘सुरमा भोपाली’ का किरदार जावेद अख्तर को सूझा था.
6. शोले अमजद खान डाकू गब्बर सिंह बने है यह नाम असल जिंदगी में एक डाकू का था.
7. फिल्म के लेखक सलीम के पिता ने उन्हें एक असल ज़िन्दगी के डाकू के बारे में बताया था जो पुलिस वालो के नाक कान काट कर छोड़ दिया करता था, उसी से प्रेरित होकर सलीम ने यह फिल्म लिखी थी.
8. शोले फिल्म का मशहूर दृश्य जिसमे वीरू पानी की टंकी पर चढ़कर बसंती से शादी करने के लिए उसकी मौसी को मनाता है, वह एक असल ज़िन्दगी के वख्याय से प्रेरित है.
9. फिल्म की शूटिंग के कुछ दिन पहले ही संजीव कुमार ने हेमा मालिनी को शादी के लिए प्रोपोज़ किया था, जिसके जवाब में हेमा ने ना किया था.
10. हेमा मालिनी और धरम पाजी के बीच के प्यारभरे किस्सों से सभी वाकिफ है. मगर क्या आप जानते है फिल्म शोले में रोमांटिक सीन के शूट के दौरान धर्मेंद्र जान मूछ कर गलतियां करते थे, ताकि उन्हें हेमा मालिनी के साथ समय बिताने का मौका बार बार मिले.
11. निर्देशक रमेश सिप्पी ने कैमरामैन द्वारका दिवेजा को उनके काम से खुश होकर एक कार बतौर तोहफा दी थी.
12. शोले फिल्म में जहा अमिताभ बच्चन माउथ ऑर्गन बजाते नज़र आ रहे है, और जाया लालटेन के साथ नज़र है, उस सीन को शूट करने में लगभग 20 दिन का समय लगा था.
13. फिल्म की तारीफ करते हुए शेखर कपूर ने कहा था ” “हिंदी फ़िल्म इंडस्ट्री को दो भागो में बांटा जा सकता है. पहला हिस्सा ‘शोले’ की रिलीज़ के पहले का और दूसरा हिस्सा रिलीज़ के बाद का.”
14. शोले फिल्म की स्क्रिप्ट के बाद से ही कलाकारों को सम्मान और ज़्यादा फीस का चलन शुरू हुआ था.
15. 2005 में फिल्म शोले को पिछले 50 सालो की बेस्ट फिल्म के तौर पर घोषित किया गया था.