महाराष्ट्र का एक युवक अपने ही बनाये हेलीकॉप्टर से हादसे का शिकार हो गया. महाराष्ट्र के एक छोटे से गाँव यवतमाल में रहने वाले इस्माइल शेख को उनके गाँव के लोग रैंचो नाम से बुलाते थे. उन्होंने आमिर खान की ब्लॉकबस्टर फिल्म “3 इडियट्स” को देखकर अपने गाँव का नाम रोशन करने का सपना देखा था.
इस्माइल शेख बचपन से बेल्डर का काम करते थे. मंगलवार शाम टेस्टिंग के दौरान उनकी मौत हो गयी.
15 अगस्त के दिन हेलीकॉप्टर उडाना चाहते थे इस्माइल
दरअसल इस्माइल शेख ने 2 साल की मेहनत से सिंगल सीटर हेलीकॉप्टर बना लिया था. जिसे वो जमीन से 5 फुट ऊपर उड़ा चुके थे. इस्माइल 15 अगस्त के दिन अपने हेलीकॉप्टर को पुरे गाँव वालों के सामने उडाना चाहते थे. इसके लिए उन्होंने मंगलवार शाम लास्ट ट्रायल लेने का फैसला किया. लेकिन सुरक्षा के लिए हेलमेट न पहनने की वजह से उनकी मौत हो गयी.
जिस वक्त इस्माइल हेलीकॉप्टर का ट्रायल लेने का प्रयास कर रहे थे उनके दोस्त उनका वीडियो बना रहे थे। लेकिन तब तक किसी को आईडिया नही था कि ये ट्रायल एक बड़ी दुर्घटना में बदल जायेगा।
अचानक जमीन पर गिर पड़ा इस्माइल
मंगलवार की शाम इस्माइल पायलट सीट पर बैठ कर बेहद ऐक्साटेड लग रहे थे. दूसरी तरफ इस्माइल के दोस्त और गाँव वाले दूर खड़े होकर इस्माइल द्वारा उसके मिनी हेलीकॉप्टर के उड़ने का इंतजार कर रहे थे. लेकिन जैसे ही इस्माइल ने इंजन स्टार्ट किया. तभी हेलीकॉप्टर का ब्लेड टूट कर इस्माइल की गर्दन को काट गया. जिससे मौके पर ही इस्माइल की मौत हो गयी.
इस्माइल के दोस्त सचिन के मुताबिक,”जब तक कोई समझ पाता कि क्या हो रहा है, टूटे ब्लेड के एक टुकड़े से इस्माइल का गला कट गया और इस्माइल सीधा जमीन आ गिरा. लेकिन हॉस्पिटल ले जाने से पहले ही उसकी मौके पर मौत हो गयी.”
2 साल की मेहनत से बना पाया था हेलीकॉप्टर
गाँव वालों के मुताबिक इस्माइल हेलीकॉप्टर बनाकर दुनियाभर में अपने गाँव का नाम रोशन करना चाहता था. उसने 2 साल की कड़ी मेहनत से सिंगल सीटर हेलीकॉप्टर को बना लिया था. इस हेलीकॉप्टर में कार का इंजिन लगाया गया था। यह आल्टो 800 के इंजन से ऑपरेट होता था.
बताया जा रहा है कि इस्माइल के द्वारा पहले भी टेस्टिंग के प्रयास किये गए थे। वैसे तो इस्माइल हर बार टेस्टिंग से पहले हेलमेट पहनता था. लेकिन उस दिन उसने हेलमेट नहीं पहना था.
वायरल हुआ वीडियो
इस दुर्घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है । टेस्टिंग के वक्त इस्माइल के दोस्त वीडियो बनाने की तैयारी में थे । जैसे ही इंजन स्टार्ट किया उन्होंने वीडियो शुरू कर दी । वीडियो में पंखुड़ी टूटती हुई दिखाई दे रही है। और सीट से गिरते हुए इस्माइल भी दिख रहा है।
यह भी पढ़े :- 22 साल बाद अपने ही घर मांगी भिक्षा, जोगी के रूप में लौटा खोया पति