Wednesday, November 29, 2023

कंगना रनौत की बढ़ी मुसीबतें, कोर्ट में पेश ना होने पर जावेद अख्तर के वकील ने कोर्ट से गैर-जमानती वॉरंट जारी करने की कर डाली मांग

बॉलीवुड में कंगना रनौत को उनके बेबाक अंदाज के लिए जाना जाता है, लेकिन इन्हें कॉन्ट्रोवर्शियल क्वीन कहना भी गलत नहीं होगा, क्योंकि एक्ट्रेस हर मुद्दे पर बयानबाजी कर मुसीबत मोल ले लेती हैं. एक्ट्रेस सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं और हर मामले पर दबंग अंदाज में बोलती नजर आती हैं. और अपने इसी बेबाक बयानबाजी के कारण आये दिन वे किसी न किसी मुसीबत में घिर जाती हैं.

जी हां इन दिनों कंगना जावेद अख्तर मानहानि केस में घिरी हुई नजर आ रही. कोर्ट ने एक्ट्रेस को 27 जून को कोर्ट में हाजिर होने का आदेश दिया था, लेकिन कंगना कोर्ट नहीं पहुंची, अब जावेद अख्तर के वकील ने इस पर सख्त कदम उठाते हुए कोर्ट से कंगना के खिलाफ गैर – जमानती वॉरंट जारी करने की मांग कर डाली हैं, उनका कहना है कि कई बार कंगना रनौत कोर्ट में तय तारीख को पेश नहीं हुई हैं.

Pic source-social media

तो वहीं कोर्ट में कंगना के वकील मौजूद थे और उन्होंने बताया कि कंगना 4 जुलाई को कोर्ट में पेश होंगी, अब कोर्ट ने 4 जुलाई का टाइम दिया है कंगना को पेश होने का, अगर एक्टेस 4 जुलाई को कोर्ट में पेश नहीं हुई तो बड़ी मुसीबत में फंस सकती हैं.

पूरा मामला है क्या

चलिए आप को बताते हैं कि आखिर मामला है क्या दरअसल साल 2020 में कंगना ने गीतकार जावेद अख्तर के खिलाफ एक विवादित बयान देते हुए गीतकार के छवि को धूमिल किया था . जिसके बाद जावेद अख्तर ने कंगना रनौत के खिलाफ मानहानि का मुकदमा दायर किया था . उन्होंने कहा था की कंगना ने सुशांत सिंह राजपूत के सुसाइड केस के बाद उन्हें ‘बॉलीवुड की सुसाइड गैंग’ में से हैं जिन्होंने बाहरी लोगों को सुसाइड करने के लिए मजबूर किया था. यह कहकर उनके नाम को बदनाम किया था.

Pic source-social media

लगता है आज कल बॉलीवुड की धाकड़ गर्ल के सितारे सही दिशा में नहीं चल रहे हैं. तभी तो एक के बाद एक मुसीबत में फंसती नजर आ रही हैं, एक तरफ उनकी फिल्में फ्लॉप पर फ्लॉप हो रही हैं तो वहीँ दूसरी तरफ कोर्ट का ये मामला.

Pic source-social media

एक्ट्रेस के वर्कफ़्रंट की बात करें तो जल्द ही अपनी आने वाली फिल्म तेजस में नजर आएँगी इस फिल्म में वे एक इंडियन एयरफोर्स अफसर का किरदार निभा रही हैं.

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular