बॉलीवुड में कंगना रनौत को उनके बेबाक अंदाज के लिए जाना जाता है, लेकिन इन्हें कॉन्ट्रोवर्शियल क्वीन कहना भी गलत नहीं होगा, क्योंकि एक्ट्रेस हर मुद्दे पर बयानबाजी कर मुसीबत मोल ले लेती हैं. एक्ट्रेस सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं और हर मामले पर दबंग अंदाज में बोलती नजर आती हैं. और अपने इसी बेबाक बयानबाजी के कारण आये दिन वे किसी न किसी मुसीबत में घिर जाती हैं.
जी हां इन दिनों कंगना जावेद अख्तर मानहानि केस में घिरी हुई नजर आ रही. कोर्ट ने एक्ट्रेस को 27 जून को कोर्ट में हाजिर होने का आदेश दिया था, लेकिन कंगना कोर्ट नहीं पहुंची, अब जावेद अख्तर के वकील ने इस पर सख्त कदम उठाते हुए कोर्ट से कंगना के खिलाफ गैर – जमानती वॉरंट जारी करने की मांग कर डाली हैं, उनका कहना है कि कई बार कंगना रनौत कोर्ट में तय तारीख को पेश नहीं हुई हैं.

तो वहीं कोर्ट में कंगना के वकील मौजूद थे और उन्होंने बताया कि कंगना 4 जुलाई को कोर्ट में पेश होंगी, अब कोर्ट ने 4 जुलाई का टाइम दिया है कंगना को पेश होने का, अगर एक्टेस 4 जुलाई को कोर्ट में पेश नहीं हुई तो बड़ी मुसीबत में फंस सकती हैं.
पूरा मामला है क्या
चलिए आप को बताते हैं कि आखिर मामला है क्या दरअसल साल 2020 में कंगना ने गीतकार जावेद अख्तर के खिलाफ एक विवादित बयान देते हुए गीतकार के छवि को धूमिल किया था . जिसके बाद जावेद अख्तर ने कंगना रनौत के खिलाफ मानहानि का मुकदमा दायर किया था . उन्होंने कहा था की कंगना ने सुशांत सिंह राजपूत के सुसाइड केस के बाद उन्हें ‘बॉलीवुड की सुसाइड गैंग’ में से हैं जिन्होंने बाहरी लोगों को सुसाइड करने के लिए मजबूर किया था. यह कहकर उनके नाम को बदनाम किया था.

लगता है आज कल बॉलीवुड की धाकड़ गर्ल के सितारे सही दिशा में नहीं चल रहे हैं. तभी तो एक के बाद एक मुसीबत में फंसती नजर आ रही हैं, एक तरफ उनकी फिल्में फ्लॉप पर फ्लॉप हो रही हैं तो वहीँ दूसरी तरफ कोर्ट का ये मामला.

एक्ट्रेस के वर्कफ़्रंट की बात करें तो जल्द ही अपनी आने वाली फिल्म तेजस में नजर आएँगी इस फिल्म में वे एक इंडियन एयरफोर्स अफसर का किरदार निभा रही हैं.