नवजात शिशु के लिए उसकी माँ का दूध कितना ज़रूरी और कितना सेहतमंद होता है यह तो सभी जानते है. सेहत और ज़रूरत से हट कर यदि बात की जाए तो स्तनपान माँ और नवजात के बीच के रिश्ते को और भी मज़बूत और गहरा बनाता है. कैसा लगेगा अगर हम आपको बतायंगे की माँ के दूध से बने गहनों के बारे मे?
जी हाँ आज हम बात करने जा रहे है ऐसी महिला की जिन्होंने पहले अपने दूध का इस्तेमाल करके ज्वेलरी बनाई और अब उसी से प्रेरित होकर करोड़ो का बिज़नेस खड़ा कर दिया है.
शुरू की मजेंटा फ्लावर नाम की कंपनी
लंदन में मजेंटा फ्लावर नाम की एक कंपनी है जिसे तीन बच्चों के माँ साफिया रियाद और उनके पति एडम रियाद ने मिलकर शुरू की है. इस कंपनी में ब्रैस्ट मिल्क का इस्तेमाल करके ज्वेलरी बनायीं जाती है. जी हाँ ब्रैस्ट मिल्क.
सुनने में भले से अटपटा लगे लेकिन ज्वेलरी देख कर आप हैरान हो जायँगे और सोच में पड़ जायँगे की कोई ब्रैस्ट मिल्क से इतनी सूंदर और आकर्षित ज्वेलरी कैसे बना सकता है.
2023 तक 15 करोड़ का बिज़निस करने का दावा
साफिया रियाद को ब्रैस्ट मिल्क से ज्वेलरी बनाने का आइडिया 2019 में लॉकडाउन के दौरान आया था. तब उन्होंने अपने ब्रत मिल्क का इस्तेमाल करके ज्वेलरी बनाई थी और फिर इस काम को जारी भी रखा. बाद में अपने पति के साथ इन्होने मजेंटा फ्लावर नाम की कम्पनी खड़ी की जिसमे इन्होने ज्वेलरी बनाने का काम जारी रखा.
आज की बात करें तो यह कंपनी अपने 4000 आर्डर पूरे करके एक अवार्ड विनिंग कंपनी बन चुकी है. 4000 आर्डर पूरे करके यह कंपनी आज करोड़ो के मुनाफे में खेल रही है. इसी के साथ साफिया दावा करतीं है की वे 2023 तक 15 करोड़ तक का बिज़निन्स कर लेंगी. साथ ही उन्होंने यह भी बताया की इस बिजनेस में सालाना 483 फीसदी का ग्रोथ होने का अनुमान भी लगाया जा सकता है.
कौनसी बात इन ज्वेलरी को बनाती है अलग
‘द मिरर’ के अनुसार साफिया रियाद ने दूध से बने आभूषणों के बारे में पढ़ा था जिससे प्रेरित होकर उन्होंने यह काम शुरु किया. साफिया बतातीं है कि इस ब्रैस्ट मिल्क से अंगूठी, झुमके, हार और अन्य आभूषण बनातीं है.
सफिया ने आगे ब्रैस्ट मिल्क से बनी ज्वेलरी की खासियत बताते हुए कहा कि यह ब्रैस्ट मिल्क से बनी ज्वेलरी हर महिला को उसके पहली बार माँ बनने के एहसास को ज़िंदा रखती है. उन पलों को यादगार बनाये रखने में यह ब्रैस्ट मिल्क से बनी ज्वेलरी काफी अच्छा रोल निभाती है.