हॉलीवुड के सुपरस्टार जॉनी डेप आजकल अपने रिश्ते को लेकर चर्चे में हैं. दरअसल उनके द्वारा कोई नया रिश्ता नहीं बनाया गया है. उन्होंने अपनी पत्नी एम्बर हर्ड से तलाक लिया है. तलाक में जॉनी डेप केस जीत गए. इन दोनों के बीच चल रहे मामले की चर्चा दुनियाभर में थी. केस जीतने के बाद जॉनी डेप ने एक पार्टी की और शानदार पति की. पार्टी के दौरान उन्होंने अपने दोस्तों के साथ वाराणसी में 49 लाख रुपये फूंक दिए.
बना चर्चा का विषय-
जॉनी ने केस जीतने के बाद अपने करीबी लोगों के साथ एक पार्टी की. यह पार्टी एक भारतीय रेस्टोरेंट में हुई. इस रेस्टोरेंट का नाम है ‘वाराणसी’. बर्मिंघम स्थित सबसे बड़े भारतीय रेस्टोरेंट वाराणसी में जॉनी द्वारा की गई पार्टी पूरी दुनिया में चर्चा का विषय बनी हुई है और खासकर भारत में. दरअसल इस दौरान अपने दोस्तों के साथ जॉनी ने 62,000 हजार डॉलर से ज्यादा खर्च किए. अगर आप इन्हें भारतीय रुपयों में बदलें तो आप पाएंगे की यह रकम 48 लाख से ज्यादा हो रही है.
रेस्टोरेंट में पहले से आया था फोन-
बर्मिंघम स्थित रेस्टोरेंट वाराणसी के संचालक मोहम्मद हुसैन ने जॉनी की पार्टी को लेकर सभी जरूरी जानकारियाँ दीं. हुसैन ने कहा की-‘हमारे पास रविवार के दिन फोन आया की मशहूर अभिनेता जॉनी डेप अपने दोस्तों के साथ यहाँ पर पार्टी करने आने वाले हैं. हमें वो मजाक लगा और हमने कोई ढंग का रेस्पोंस नहीं दिया। इसके बाद उनकी सिक्योरिटी टीम आई और सभी जरूरी चेकिंग्स की तब हमें जाकर यकीन हुआ. वो अपने दोस्तों के साथ आए और यहाँ पर पूरा लुफ्त उठाया। हालाँकि हमें चिंता यह भी थी की उनकी वजह से बाकी ग्राहकों को परेशानी ही सकती है’.
दो से तीन घंटे रुके-
इस भारतीय रेस्टोरेंट में जॉनी लगभग दो से तीन घंटे तक रुके और खूब एन्जॉय किया। जॉनी के साथ उनके गिटारिस्ट दोस्त जेफ़ बैक और 20 अन्य लोग भी थे. सभी ने कॉकटेल और भारतीय व्यंजनों का आनंद लिया और इसके बाद वो लोग वहां से चले गए. लगभग 48 लाख से अधिक रुपये खर्च हुए जो एक चर्चा का विषय बन गया.
दो साल बाद पत्नी से तलाक-
आपको बता दें की हाल ही में जॉनी ने अपनी पत्नी अम्बर से तलाक और मानहानि का केस जीता है. उनकी पत्नी ने जॉनी पर यौन शोषण और घरेलू हिंसा जैसे कई मामले दर्ज करवाए थे. इसके बाद लगभग 100 घंटे हुई बहस के बाद एम्बर केस हार गईं और जॉनी को विजय हासिल हुई. दोनों ने दो साल पहले शादी की थी लेकिन रिश्ता अधिक समय तक नहीं चल सका. दोनों के बीच चल रहे इस केस की चर्चा दुनियाभर में थी.