Thursday, December 5, 2024

‘मैं हमेशा से एक रेगुलर जॉब करना चाहती थी, कभी भी नहीं चाहती थी बॉलीवुड में काम करना ‘- काजोल

इन्हें बॉलीवुड की चकाचौंध वाली दुनिया बिलकुल पसंद नहीं थी, वो इससे दूर एक नार्मल लाइफ जीना चाहती थी

दो दशक तक बॉलीवुड पर राज करने वाली और अपने चुबुले अंदाज से सबको दीवाना बनाने वाली काजोल ने अपने करियर में कभी पीछे मुड़ कर नहीं देखा एक के बाद एक हिट फिल्में देने वली काजोल को आज भी लोग उतना ही पसंद करते हैं. लेकिन आप को ये जानकर हैरानी होगी कि हम सब की फेवरेट एक्ट्रेस काजोल कभी फिल्मों में आना ही नहीं चाहती थी, उनके सपने हीरोइन बनने के नहीं बल्कि कुछ और थें. काजोल और उनकी मम्मी तनूजा जल्द ही ‘कौन बनेगा करोड़पति’ के मराठी वर्जन ‘कोण होणार करोडपति’ शो में नजर आने वाली हैं और इसी शो के दौरान काजोल ने इस बात का खुलासा किया की वो कभी भी बॉलीवुड का हिस्सा नहीं बनना चाहती थीं.

pic source- social media

बाई चांस बन गई एक्ट्रेस

pic source- social media

शो में काजोल और उनकी मम्मी ने उनके बचपन के बारे में कई खुलासे किये, काजोल ने बताया की उन्हें फिल्मों में काम करने में कोई दिलचस्पी नहीं थी, वे हमेशा से एक रेगुलर जॉब करना चाहती थी जिसमे जाने आने का टाइम फिक्स हो और महीने के अंत में उनके खाते में एक फिक्स सैलरी डिपॉज़िट हो जाये. एक्टेस के इन बातों से यही लगता है कि इन्हें बॉलीवुड की चकाचौंध वाली दुनिया बिलकुल पसंद नहीं थी, वो इससे दूर एक नार्मल लाइफ जीना चाहती थी. जब उनसे पूछा गया कि एक्ट्रेस कैसे बन गई इसपर काजोल ने जबाब दिया कि वो एक्ट्रेस बाई चांस बन गई.

काजोल और उनकी माँ तनूजा ने बताये कई किस्से

pic source- social media

एक्ट्रेस ने कहा कि वे लाइफ में बहुत चूजी रही हैं, बहुत सेलेक्टिव फिल्में की हैं और जो भी फिल्म किया उसमे अपना अच्छा समय बिताया है.
काजोल की माँ तनूजा ने भी एक्ट्रेस के बचपन के बारे में कई किस्से शेयर किये , उन्होंने कहा कि किस तरह बचपन में काजोल उनकी एक ना सुनती थी उनकी बातों को अनसुना कर देती थी हमेशा अपने आप में रहती थीं, इसपर काजोल कहती हैं कि बचपन में उनकी माँ उन्हें बहुत डाटती थीं.

1992 में ‘बेखुदी’ फिल्म से किया डेब्वू

काजोल ने अपने करियर की शुरुआत 1992 में फिल्म ‘बेखुदी’ से की थी,उसके बाद उन्होंने कई हिट फिल्में दी और लगातार दो दशक तक बॉलीवुड पर राज किया. इसके बाद 1995 में काजोल की मुलाकात अजय देवगन से हुई और कुछ ही सालों में दोनों ने शादी कर ली आज इस कपल के दो बच्चे हैं जिनके साथ काजोल अपना क्वालिटी टाइम स्पेंड करती हैं.

pic source- social media

अपकमिंग मूवी

वर्क फ्रंट की बात करें तो काजोल को 2021 में नेटफ्लिक्स पर आई फिल्म ‘त्रिभंगा’ में देखा गया था. इनकी आने वाली फिल्म की बात करें तो डायरेक्टर रेवती की फिल्म ‘द लास्ट हुर्राह’ में नजर आने वाली हैं.

Latest news
Related news

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here