बॉलीवुड की शेरनी कही जाने वाली कंगना रनौत की फिल्म ‘धाकड़’ रिलीज़ होते ही बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह पिट गई है. कंगना को इस फिल्म से काफी उम्मीदें थीं एक्ट्रेस ने जमकर फिल्म का प्रमोशन किया था, लेकिन बॉक्स ऑफिस पर फिल्म उनकी उमीदों पर खरी नहीं उतर पाई. इस फिल्म में कंगना ने अपने धाकड़ अंदाज में जबरजस्त एक्शन सीन दिए हैं पर ये एक्शन भी फिल्म को डूबने से नहीं बचा पाएं.आप को बता दें ये फिल्म पहले दिन ही एक करोड़ की कमाई नहीं कर पाई. फिल्म की लागत लगभग 100 करोड़ की है.
फिल्म के फ्लॉप होते ही कंगना को लोग सोशल मीडिया पर लपटे में लेना शुरू कर दिया. फिल्म फ्लॉप होने पर लोग कंगना को आड़े हाथों लेते हुए उनका मज़ाक उड़ाया.
जो हमेशा अपनी बेबाक बोल और हर मुद्दे पर धाकड़ अंदाज पर बात करने वाली कंगना कहां चुप रहने वाली थी अपने ऊपर हुए ट्रोल्स का जवाब देते हुए उन्होंने इशारों – इशारों में सोशल मिडिया यूजर्स की बोलती बंद करती दिखाई दी. और अपने सोशल मीडिया पर अपने आप को बॉक्स ऑफिस क्वीन ऑफ इंडिया का टैग देते हुए लिखा 2019 में मेरे पास मणिकर्णिका थी. 160 करोड़ की सुपरहिट फिल्म, 2020 कोविड का साल था. 2021 में मेरे करियर की सबसे बड़ी फिल्म रिलीज हुई. थलाइवी, जो ओटीटी पर आई और इसे खूब सफलता मिली.
रियलिटी शो लॉकअप के बारे में बताते हुए हुए कंगना ने कहा अपने खिलाफ मैं अपने आस पास बहुत सारी निगेटिविटी देख रही हूं . लेकिन 2022 लॉकअप की होस्टिंग के साथ ब्लॉकबस्टर साल रहा और यह अभी ख़तम नहीं हुआ है.और इस साल से मुझे ढेर सारी उम्मीदें हैं.
कंगना के इंस्ट्रग्राम स्टोरी से तो यही लग रहा है कि एक्ट्रेस कहना चाहती हैं कि, भले ही फिल्म पिट गई हो , लेकिन उनका जलवा बरकरार है और आगे रहेगा.
अब धाकड़ के बाद कंगना ‘एमर्जेन्सी ‘और ‘तेजस’ फिल्म में नजर आने वाली हैं. अब देखना ये होगा कि कंगना की फ़िल्में कंगना को फ्लॉप फिल्म देने की लिस्ट से बहार निकाल ट्रोलर्स की बोलती बंद कर सकती है या नहीं.