Sunday, September 15, 2024

नूपुर शर्मा के मामले में बीच में कूदीं कंगना ने कहा-‘अपने आप को डॉन समझने की कोशिश न करें’

पैगम्बर मुहम्मद पर टिपण्णी करने के बाद भारतीय जनता पार्टी ने अपनी प्रवक्ता नूपुर शर्मा को पार्टी से बाहर कर दिया है. यह मामला लगातार तूल पकड़ता जा रहा है और कई आराम देशों से भारत को मांफी मांगने की बात कही जा रही है. अब देश में कोई कंट्रोवर्सी चल रही हो और कंट्रोवर्सी क्वीन कंगना का इस मामले में कोई बयान न आए ऐसा हो ही नहीं सकता है. अब नूपुर शर्मा के बारे में बोलते हुए कंगना ने कहा दिया है की अपने आप को डॉन समझने की कोशिश न करें।

सबने बनाया उन्हें टारगेट-

कंगना रनौत ने इंस्टाग्राम ने एक पोस्ट शेयर की है जिसमें उन्होंने चल रहे मामले को लेकर अपनी प्रतिक्रिया दी है. कंगना ने लिखा कि ‘नूपुर को अपनी बात रखने का पूरा हक है लेकिन इसके उल्ट उन्हें टारगेट किया जा रहा है. जब हिंदी धर्म के देवी देवताओं के ऊपर टिपण्णी की जाती है तो हम न्याय के लिए कोर्ट का दरवाजा खटखटाते हैं और यह सबके लिए होना चाहिए। कोई भी अपने आप को डॉन समझने की कोशिश न करे.

kangana instagram

यह अफगानिस्तान नहीं-

कंगना ने कहा की यह अफगानिस्तान नहीं बल्कि भारत है. यहाँ पर एक अच्छी सरकार है जिसने लोकतंत्र को तैयार किया है. यहाँ पर हर चीज एक सिस्टम के साथ होती है और यह बात उनके लिए है जो इसे भूल गए हैं. कंगना के इस बयान के बाद नूपुर शर्मा के मामले को और अधिक तूल मिल रही है. कंगना रनौत ने मामला शुरू होने पर इस पर कुछ नहीं कहा था लेकिन अब इसके बारे में बात की है.

नहीं चली फिल्म-
अपने बयानों के लिए मशहूर रहने वाली कंगना रनौत की फिल्म धाकड़ बॉक्स ऑफिस पर बहुत बुरी तरह से पिट गई. कंगना की इस फिल्म को देखने के लिए दर्शक पहुंचे ही नहीं। कंगना ने बड़े जोर शोर के साथ पूरे भारत में घूमकर इस फिल्म का प्रचार किया था. कंगना की यह फिल्म दर्शकों को सिनेमाहॉल तक लेकर नहीं आ सकी.

सलमान के साथ का लगा आरोप-
आपको बता दें की फिल्म रिलीज के ठीक पहले कंगना के ऊपर सलमान के खेमे में चले जाने का आरोप लगा था. लॉकअप शो में शामिल रहीं पायल रोहातगी ने कंगना पर सलमान के साथ मिल जाने का आरोप लगाया था. इसके अलावा पायल ने सलमान के कहने पर शो का विनर बदले जाने की बात भी कही थी. कंगना के इस शो में मुनव्वर की जीत हुई थी जबकि पायल खुद को इस शो का विनर मान रहीं थीं.

हालाँकि कंगना की फिल्म बुरी तरह फ्लॉप रही. अब देखना है की इस फिल्म के फ्लॉप होने के बाद कंगना अपने बॉलीवुड करियर को कैसे ऊपर ले जाती हैं.

Ambresh Dwivedi
Ambresh Dwivedi
Writer, news personality
Latest news
Related news

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here