बॉलीवुड अभिनेत्री आलिया भट्ट ने हाल ही में माँ बनने की घोषणा की है. आलिया ने जैसे ही इस बात की जानकारी सोशल मीडिया में दो तो लोगों के अलग- रिएक्शन आए. बॉलीवुड से भी कई लोगों ने दिल खोलकर आलिया को बधाई दी लेकिन करण जौहर का रिएक्शन कुछ अलग था. एक इंटरव्यू में करण ने बताया की यह खबर सुनकर उन्हें कैसा लगा था.
रोने लगे थे करण-
एक इंटरव्यू में करण जौहर ने कहा कि-‘मेरे लिए यह बेहद ही भावुक पल था. मुझे याद है उस दिन मेरे बाल बहुत खराब थे और मैं बैठा हुआ था. वो मेरे ऑफिस आई और मुझे यह न्यूज़ दी. मेरा पहला रिएक्शन था मेरे आँखों से निकलने वाला आंसू। हमने एक दूसरे को गले लगाया और मुझे लगाया मेरी बेबी का बेबी आने वाला है. मेरे लिए वह पल बहुत अधिक भावुक कर देने वाला था और अभी भी है.
मैंने उसे पाला है-
करण ने कहा की मैंने उसे पाला है. आज वो एक बड़ी स्टार बन चुकी है. मैं उसके लिए एक पेरेंट्स के सामान हूँ. मुझे याद है वो 17 की थी जब वो मेरे ऑफिस आई थी. आज वो 29 की है. पिछले 12 सालों से हम मैजिकल बांड शेयर कर रहे हैं. मैं इंताजर नहीं कर पा रहा हूं आलिया का बेबी अपने हाथों में लेने के लिए. मेरे लिए यह इमोशनल मोमेंट होने वाला है. जब मैंने पहली बार अपने दोनों बच्चों को हाथ में लिया था वैसा ही सीन आलिया के बच्चे को गोद में उठाने पर होने वाला है.
इंडस्ट्री में लेकर आए करण-
आपको बता दें की आलिया को बॉलीवुड में लेकर आने वाले करण जौहर ही हैं. करण ने अपनी फिल्म स्टूडेंट्स ऑफ़ दा ईयर में आलिया को पहला ब्रेक दिया था. यह फिल्म शानदार हिट हुई थी और रातों रात आलिया स्टार बन गईं थीं. करण जौहर के साथ उनका रिश्ता बहुत ही ख़ास है. वो अक्सर करण के साथ दिखाई देती हैं. करण जौहर भी आलिया को एक बेटी की तरह ट्रीट करते हैं.
हॉलीवुड प्रोजेक्ट में व्यस्त-
आलिया आजकल पुर्तगाल में हैं. वो अपने आगामी हॉलीवुड प्रोजेक्ट की शूटिंग में व्यस्त हैं. जल्द से जल्द आलिया अपने सभी प्रोजेक्ट्स खत्म करके घर लौटना चाहती हैं. इसके अलावा वो करण जौहर की फिल्म रॉकी और रानी में भी काम कर रही हैं. वही रणबीर रश्मिका मंधाना के साथ मनाली में अपनी फिल्म की शूटिंग कर रहे हैं. अभी तक दोनों एक साथ हनीमून पर नहीं गए हैं