Wednesday, April 23, 2025

आखिर क्यों शो होस्टिंग के दौरान जया बच्चन ने लगाई थी करण जौहर को फटकार, कहा ‘धीरे बोलो चिल्ला क्यों रहे हो’?

बॉलीवुड के मशहूर फिल्म मेकर करण जौहर इन दिनों अपने आने वाले शो ‘कॉफी विद करण सीजन 7’ को लेकर सुर्ख़ियों में हैं. करण को बॉलीवुड में सभी पसंद करते हैं. करण अपने बेबाक बोल और अपने यूनिक स्टाइल के लिए जाने जाते हैं. इन्होंने कई शो होस्ट किये हैं और इनकी होस्टिंग लोंगो को काफी पसंद भी आती है. लेकिन एक अवार्ड शो में होस्टिंग के दौरान करण को फटकार लगाते हुए जया बच्चन ने कहा था ‘चिल्ला क्यों रहे हो’?

Pic source-social media

करण जौहर ने किया खुलासा

अमिताभ बच्चन जितने ही कूल नेचर के हैं उतनी ही जया बच्चन गुस्सैल स्वाभाव की हैं . कभी फोटोग्राफर पर तो कभी अपने फैंस पर गुस्सा करती नजर आती हैं. ऐसा ही वाक्या फिल्म मेकर करण जौहर के साथ हुआ. अक्सर करण अवार्ड शो होस्ट करने दिखाई देते हैं. इनकी होस्टिंग स्टाइल को सभी पसंद करते हैं. लेकिन एक बार मशहूर अदाकारा और राजनेता जया बच्चन को करण की होस्टिंग कुछ ज्यादा पसंद नहीं आई. हाल में ही एक इंटरव्यू में करण ने खुद इस बात का खुलासा करते हुए उस वाक्या का जिक्र किया.

Pic source-social media

जब जया बच्चन ने करण जौहर को लगाई थी फटकार

करण जौहर ने होस्टिंग के दौरान जया बच्चन के द्वारा आलोचना किये जाने की बात बताते हुए कहा कि कैसे जया बच्चन ने उन्हें डांट लगाई थी. करण ने कहा, ”जब मैं स्टेज पर होता हूं तो बहुत तेज तेज बोलता हूं चाहे माइक हो या ना हो, ”एक बार जया आंटी ने मुझसे कहा करण तुम माइक पर चिल्ला क्यों रहे हो, माइक होती ही इसलिए की आप धीरे बोले और सब उसे सुन सके’. मैंने कहा मैं एनर्जी से भरा हुआ हूं, उन्होंने कहा आप के पास माइक है आप को चीखने की जरुरत नहीं है”.

करण ने जया का उड़ाया था मजाक

एक बार करण ने फोटोग्राफर द्वारा जया बच्चन की इजाजत के बिना उनकी तस्वीर लेने की बात पर चुटकी भी ली थी. ‘रॉकी और रानी की प्रेम कहानी’ के स्टार कास्ट रणबीर सिंह और आलिया भट्ट के साथ वीडियो शेयर करते हुए मजाकिया अंदाज में करण ने कहा था , ”बस हमारी पसंदीदा जया जी की तस्वीर मत निकालिये’.

आप को बता दें इन दिनों करण अपने शो कॉफी विद करण 7 को लेकर काफी बिजी चल रहे हैं. कंट्रोवर्शियल शो होने की वजह से सेलेब्स को अपने शो में बुलाने के लिए करण को काफी मश्कत करनी पड़ रही है. अभी हाल में ही करण ने इस बात से भी पर्दा उठाया था की रणबीर कपूर ने इसी वजह से शो में आने से इंकार कर दिया है.

Pic source -instagram

शो का ट्रेलर आउट हो चूका है और ट्रेलर के हिसाब से इस बार शो में अक्षय कुमार, अनिल कपूर, आलिया भट्ट, रणवीर सिंह , वरुण धवन ,सारा अली खान , साउथ के सुपर स्टार विजय डेवेरकोंडा और सामंथा जैसे कई बड़े स्टार नजर आने वाले हैं.

 

 

Latest news
Related news

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here