फिलहाल करीना कपूर खान अपनी आगामी फिल्म ‘लाल सिंह चड्ढा’ के प्रमोशन में बिजी है। जहां वह अलग अलग इवेंट्स पर स्पॉट की जा रही हैं। इस दौरान करीना ने एक इंटरव्यू में अपनी तीसरी प्रेगनेंसी की अफवाहों को लेकर अपने मन की बात रखी। उन्होंने बताया कि ‘जिन फोटो को लेकर सोशल मीडिया पर मेरी तीसरी प्रेगनेंसी के बारे में अफवाह उड़ाई जा रही हैं दरअसल वह एक एडिटेड फोटो थी।’ इसके साथ ही उन्होंने कहा कि ‘मैं कोई बच्चा पैदा करने की मशीन नहीं हूं और मुझे अपनी जिंदगी अपने हिसाब से जीने का पूरा हक है।’ आइए जानते हैं इस मुद्दे पर करीना कपूर ने और क्या कुछ कहा।
40 दिन की लंबी छुट्टियों पर गई थी करीना कपूर खान
जब से करीना कपूर ने सैफ अली खान के साथ शादी की है तब से उनका खबरों में रहना आम हो गया है। अक्सर सोशल मीडिया पर उन्हें किसी न किसी मुद्दे को लेकर लोगों उन्हें ट्रोल करना शुरू कर देते हैं। हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान करीना कपूर ने अपने मन की बात रखी। उन्होंने बताया कि “जिस फोटो को लेकर मेरी तीसरी प्रेगनेंसी की अफवाह सोशल मीडिया पर उड़ाई जा रही थी, दरअसल वह फोटो एडिट की गई थी। जिसमें मेरा पेट प्रेगनेंसी जैसा दिखाई दे रहा था। उन फोटोज को देखकर मैं दंग रह गई थी। जबकि इसके विपरीत में 40 दिन की लंबी छुट्टियों पर गई थी जहां मुझे नहीं पता मैंने कितने पिज़्ज़ा खाए थे। मेरे बढ़े हुए वजन को मैंने खुद समझा, फिर बाद में मैंने खुद से कहा ‘चिल हम भी तो इंसान हैं।”
बढ़ते वजन पर करीना के तीखे जबाब
अक्सर लोग महिलाओं के बढ़े हुए वजन को उनकी प्रेग्नेंसी समझ लेते हैं। इस बात पर रिएक्ट करते हुए करीना कपूर ने कहा “आपका क्या मतलब है क्या वह प्रेग्नेंट है ? क्या उसे एक और बच्चा होने वाला है ? आपको क्या लगता है ? आप लोगों को लग रहा है मैं बच्चा पैदा करने की मशीन हूं क्या ? मुझे बच्चा पैदा करना है या नहीं यह मेरी खुद की चॉइस है यह आप मेरे ऊपर छोड़ दीजिए।
में भी आपकी तरह एक इंसान हूं
जब करीना की तीसरी प्रेगनेंसी वाली एडिटेड फोटो सोशल मीडिया पर वायरल की जा रही थी। उस अफवाह को रोकने के लिए करीना ने खुद अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक स्टोरी डाली थी, जिस पर उन्होंने साफ तौर पर बता दिया था कि वह प्रेग्नेंट नहीं है और वह अपने वेकेशन को इंजॉय कर रही हैं। साथ ही उन्होंने मजाक के तौर पर यह भी कहा था कि मेरे पति पहले ही देश की पापुलेशन बढ़ाने में अपना कंट्रीब्यूशन कर चुके है।
करीना ने बताया “मैंने इसलिए अपने इंस्टाग्राम पर स्टोरी नोट लिखा था। हम भी आपकी तरह ही एक इंसान हैं, हम जैसे हैं वैसे ही रहने देते हैं। आज के समय में शायद मैं ही ऐसी एक्ट्रेस हूं जो अपनी लाइफ के बारे में खुलकर बताती हूं और ईमानदार रहती हूं। मैंने अपनी प्रेगनेंसी के टाइम पर भी काम किया था। मैं कोई भी बात छुपाने में विश्वास नहीं रखती हूं और मैं हमेशा परफेक्ट नहीं हो सकती।” जल्द ही करीना Ott में डेब्यू करने जा रही है। जिसकी शूटिंग उन्होंने हाल में खत्म की है।