Sunday, September 15, 2024

ऐसी दिखती थी करीना 26 साल पहले , शेयर की स्कूल के दिनो की तस्वीर

बॉलीवुड अभिनेत्री करीना कपूर (Kareena Kapoor) सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं. आज करीना फिल्मों में भले ही कम एक्टिव हो पर बी टाउन की गपशप का हिस्सा बनी रहती है। खूबसूरती में आज भी वह नई अभिनेत्रियों को टक्कर देती है।

करीना कपूर सोशल मीडिया पर अक्सर अपनी ग्लैमरस तस्वीरें शेयर करती रहती है । कई बार वह अपने पति सैफ और बेटे तैमूर के साथ तो कई बार बहन करिश्मा के साथ दिखाई देती है । अभी थोड़े दिन पहले अपनी प्रेगनेंसी को लेकर भी करीना चर्चा में थी ।

शेयर की स्कूल के दिनों की तस्वीर

हाल ही में करीना ने अपने स्कूल के दिनों की तस्वीर सोशल मीडिया पर शेयर की है । जिन्हें देख फैंस काफी
एक्साइटेड है । करीना ने अपने स्कूल के दिनों को याद करते हुए एक नोट भी लिखा है ।

 
 
 
 
 
View this post on Instagram
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Kareena Kapoor Khan (@kareenakapoorkhan)

करीना फिलहाल अपनी आने वाली फिल्म की शूटिंग के लिए कालिम्पोंग में है । करीना ने लिखा है कि इसी जगह कभी वह अपने गर्ल्स गैंग के साथ ट्रिप पर आई थी । ये स्कूल के दिनों की बात है । ये तस्वीरें उनकी इसी ट्रिप की है ।
करीना ने लिखा है – अपने प्रोफेशन के जरिये हम कुछ यादों को जोड़ सकते है । वेल्हम गर्ल्स राजस्थान ट्रिप 1996

फैंस ने दिए ऐसे रिएक्शन

करीना कपूर की ये तस्वीरें करीब 26 साल पुरानी है । करीना और उनकी दोस्तो ने व्हाइट सूट पहना हुआ है और ब्लू कलर का दुपट्टा है जोकि स्कूल ड्रेस जैसा लग रहा है । इस पोस्ट को अब तक 65 हजार से ज्यादा लोग लाइक कर चुके है और हजारों कमेंट आ रहे है ।

करीना कपूर स्कूल के दिनों में

तस्वीरों पर कई सेलेब्स ने भी कमेंट किये है । वही एक यूजर ने लिखा है – यादें जीवन भर रहती है , आपको ढेर सारा प्यार ! वही एक अन्य फैन ने तस्वीरों को सुपर्ब और माइंड ब्लोइंग बताया है । करीना की बड़ी बहन करिश्मा ने भी तस्वीरों पर ” सो लवली ” लिखा है ।

वर्क फ्रंट की बात करे तो करीना कपूर आमिर खान के साथ लाल सिंह चड्ढा में दिखाई देंगी । वही शाहरुख खान के साथ “सारे जहां से अच्छा”  भी उनके अपकमिंग प्रोजेक्ट्स में शामिल है ।

 

The Popular Indian
The Popular Indian
"Popular Indian" is a mission driven community which draws attention on the face & stories ignored by media.
Latest news
Related news

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here