बॉलीवुड अभिनेत्री करीना कपूर खान आए दिन अपने लुक्स को लेकर चर्चा में रहती हैं. करीना कपूर अक्सर अपने बेटे के साथ नजर आती हैं और मीडिया उनके पीछे लगा रहता है. हाल ही में करीना ने कुछ ऐसा एटिट्यूड दिखाया की फैंस ने उनकी तुलना जय बच्चन से कर दी. फैंस ने कह दिया की एक दिन ये भी जय बच्चन बनेगी।
घर के बाहर हुईं स्पॉट-
हाल ही में करीना कपूर खान अपने घर के बाहर स्पॉट हुईं। इस दौरान वो कैजुअल वाइट लुक में बड़ी ख़ूबसूरत लग रही थीं. लेकिन इस बार करीना के लुक की अंदाज खूबसूरत नहीं था और इसके चलते वो फैंस के निशाने में आ गईं. दरअसल उनकी तस्वीरें ले रहे मीडिया कर्मियों ने जब करीना से रुकने के लिए कहा तो बिना रुके एक घमंडी सा लुक देकर करीना वहां से चली गईं. इसके बाद सोशल मीडिया में करीना के खिलाफ बोलने वालों की बाढ़ आ गई. लोग उनकी तुलना जया बच्चन से करते हुए उन्हें घमंडी बताने लगे.
नौकरों पर भड़कीं-
इस घटना के बाद सोशल मीडिया में एक और वीडियो तेजी से वायरल होने लगा जिसमें करीना घर से बाहर निकलकर अपनी गाड़ी में बैठने जा रही हैं. इस दौरान वो अपने घर में काम करने वाले नौकरों पर भड़कती हुई दिखाई दे रही हैं.
करीना हलके से गुस्से भरे अंदाज में अपने नौकरों को कुछ कह रही हैं. इसे देखकर लगता है की करीना अपने नौकरों पर किसी बात का गुस्सा निकाल रही हैं. लोग उनके ऊपर इस कदर भड़के की कहने लगे की तेरी कुर्सी अब आलिया भट्ट लेकर चली गई.
जया बच्चन से क्यों की तुलना-
आपको बता दें की अभिनेता अमिताभ बच्चन की पत्नी जया भी अपने खराब व्यवहार को लेकर खूब मशहूर हैं. वो अपने कड़े शब्दों के लिए जानी जाती हैं. कई बार तस्वीर ले रहे मीडिया वालों को जया ने अच्छी खासी फटकार लगाई है. यह वीडियो खूब वायरल हुआ था जिसके बाद जया के स्वाभाव पर लोग ऊँगली उठाने लगे थे. इसलिए करीना कपूर खान का यह वीडियो सामने आने के बाद लोग उनकी तुलना जया बच्चन से करने लगे हैं और कहने लगे की एक दिन ये भी जया बच्चन बनेगी।
ओटीटी में होगा डेब्यू-
अगर काम की बात करें तो करीना कपूर खान जल्द ही ओटीटी में नजर आने वाली हैं. करीना कपूर खान का यह पहला ओटीटी प्रोजेक्ट है जिसकी शूटिंग वो पश्चिम बंगाल में कर रही थीं. हाल ही वो मुंबई लौटी हैं जिसके बाद यह वीडियो सामने आया है. करीना कपूर खान जिस ओटीटी सीरीज में सामने आने वाली हैं उसे सुजॉय घोस बना रहे हैं.