अपनी फिल्म भूल भुलैया 2 की सफलता में सराबोर अभिनेता कार्तिक आर्यन आजकल चर्चा में हैं. जहाँ बाकी स्टार्स की फ़िल्में बॉलीवुड में औंधे मुंह गिर रही हैं वही कार्तिक फिल्म अच्छा प्रदर्शन कर रही है. अपनी फिल्मों के अलावा कार्तिक अक्सर अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर चर्चा में रहते हैं. आजकल कार्तिक आर्यन को बॉलीवुड का सबसे eligible bachelor कहा जा रहा है. हाल ही में अपनी शादी को लेकर कार्तिक ने एक बड़ा खुलासा किया है.
पहले टेकेन करवाओ-
हाल ही में ट्विटर पर कार्तिक आर्यन से उनके एक फैन ने शादी को लेकर सवाल पूछा। सवाल-जवाब के दौरान एक फैन ने कार्तिक से पूछा की ‘शादी के बारे में क्या प्लान है मिस्टर मोस्ट एलिजबल बैचलर’. इसके बाद कार्तिक आर्यन ने जो जवाब दिया वो बड़ा फनी था. कार्तिक ने फैन के इस सवाल का जवाब देते हुए कहा की ‘Eligible se taken toh karao phir marriage ki baat karenge. Eligible eligible mein single hi reh jaoonga’. कार्तिक के इस जवाब के बाद सोशल मीडिया में तरह-तरह की बातें होने लगी की कार्तिक जल्द ही शादी करने वाले हैं और अपने लिए लड़की देख रहे हैं.
मना रहे हैं जश्न-
आपको बता दें कि कार्तिक आर्यन आजकल अपनी फिल्म भूल भुलैया 2 की सफलता का जश्न मना रहे हैं. जहाँ बड़े बड़े स्टार्स कोई खास कमाल नहीं कर पा रहे हैं वैसे में कार्तिक की फिल्म सौ करोड़ के पार पहुँच गई है और वो आजकल इसका जश्न मना रहे हैं. फिल्म लगातार अच्छा प्रदर्शन करते हुए रोजाना बढ़िया कमाई कर रही है. वही कार्तिक की फिल्म के साथ रिलीज हुई कंगना की फिल्म कुछ खास नहीं कर पाई और बॉक्स ऑफिस में औंधे मुंह गिर गई.
आने वाली हैं कई फ़िल्में-
भूल भुलैया 2 की सफलता के बाद कार्तिक के पास एक के बाद कई सारी फ़िल्में हैं. आगामी समय में उनकी फिल्म शहजादा आने वाली है जो की अल्लू अर्जुन की फिल्म अला वैकुंटापुरमुलु की रीमेक होगी।
https://twitter.com/TheAaryanKartik/status/1534156376355635200?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1534156376355635200%7Ctwgr%5E%7Ctwcon%5Es1_&ref_url=https%3A%2F%2Fbharat.republicworld.com%2Fentertainment-news%2Fbollywood-news%2Fkartik-aaryan-answered-the-fans-question-about-marriage-said-stay-single-dot
वही इसके बाद फ्रेडी और हंसल मेहता की कैप्टन इंडिया और समीर विदवान्स की प्रेम गाथा में कार्तिक दिखाई देंगे।
शादी को लेकर पहले भी की थी बात-
अपनी शादी को लेकर कार्तिक ने पहले भी कहा था की मैनें अपने काम से शादी कर ली है. मुझे अब मेरा काम वापिस मिल रहा है. मेरे लिए शादी प्यार विश्वास और कमिटमेंट है और इन सब चीजों को मैं अपने काम में लगा रहा हूँ. मुझे ख़ुशी है की वही प्यार और विश्वास मुझे वापिस मिल रहा है’
फ़िलहाल कार्तिक आर्यन अपनी फिल्म भूल भुलैया की सफलता को जमकर एन्जॉय कर रहे हैं.