बॉलीवुड स्टार्स के पीछे फैंस का पागल होना कोई बड़ी बात नहीं है. लाखों लोग इनके पीछे पागल होते हैं और इन्हें एक बार देखने का सपना अपने मन में संजोए रखते हैं. लेकिन जब पागलपन इस हद तक बढ़ जाए किसी अभिनेत्री को कोई तथाकथित फैन अपनी बीवी बताने लगे और उन्हें धमकी देने लगे तो इस बात को आप क्या कहेंगे। जी हाँ ये बिलकुल सही बात है. हाल ही में एक शख्स ने अभिनेत्री कैटरीना कैफ और उनके पति विकी कौशल को जान से मारने की धमकी दी थी और कैटरीना को अपनी बीवी बताया था. हालाँकि अब वो गिरफ्तार हो गया है.
स्ट्रगलिंग एक्टर है सनकी आशिक-
कैटरीना के प्यार में पागल इस तरह का सनकी आशिक एक स्ट्रगलिंग एक्टर है जो मुंबई में ही रहता है. सोमवार की सुबह इस युवक ने कैटरीना कैफ और विकी कौशल को जान से मारने की धमकी दी थी. इसके बाद दोनों स्टार्स मुंबई में सांताक्रूज थाने दर्ज करवाई थी. मूल रूप से लखनऊ का रहने वाला यह व्यक्ति खुद को कैटरीना कैफ का पति बताता है. कैटरीना को अपनी पत्नी बताने वाले इस सनकी आशिक का नाम मनविंदर सिंह है.
https://www.instagram.com/p/Cfs0JUnIflT/
कैटरीना के साथ तस्वीरें-
गिरफ्तार हुआ यह व्यक्ति kingadityarajput के नाम से सोशल मीडिया अकाउंट चलाता है और इस अकाउंट से इसने कई सारी मॉर्फ्ड तस्वीरें शेयर की जिसमें ये कैटरीना के साथ दिखाई दे रहा है. कैटरीना के गले में बांह डाले हुए तो कभी शादी के जोड़े में इस व्यक्ति ने तस्वीरें शेयर की थी. ये व्यक्ति खुद को कैटरीना कैफ का पति बताता था और कैटरीना से प्यार करने का दावा भी करता था. हालाँकि अब यह सनकी आशिक जेल की सलाखों के पीछे है और अपने किए का अंजाम भुगत रहा है.
https://www.instagram.com/p/Cd8PdkeIgNj/
पहले भी स्टार्स के साथ हुआ है ऐसा-
ऐसा नहीं है कि कैटरीना और विकी कौशल ऐसे पहले बॉलीवुड स्टार्स हैं जिनके साथ ऐसा हुआ है. बल्कि इससे पहले अमिताभ बच्चन के बेटे अभिषेक बच्चन के साथ ऐसा ही हो चुका है वो भी उनकी शादी के दिन ही. एक मॉडल जान्हवी ने खुद को अभिषेक की बीवी बताते हुए शादी के दिन हंगामा कर दिया था. उसका कहना था की अभिषेक ने कुछ दोस्तों के सामने उससे शादी की थी. उस मॉडल ने ऐश्वर्या पर अपना पति छीनने का आरोप लगाया था. बाद में ये महज एक पब्लिसिटी स्टंट निकला।
आपको बता दें की कैटरीना और विकी आज के समय में बॉलीवुड के सबसे क्यूट कपल्स में से एक हैं और आजकल दोनों अपने अलग-अलग प्रोजेक्ट्स पर व्यस्त हैं.