रणबीर कपूर और आलिया भट्ट की फिल्म ब्रह्मास्त्र का एक गाना है केसरिया तेरा इश्क़ है पिया। यह गाना थोड़ा सा रिलीज हुआ था तो आते ही छा गया था लेकिन अब पूरा गाना आने के बाद इस गाने पर जमकर मीम बन रहे हैं. दरअसल राइटर ने इस गाने में कुछ ऐसे लिरिक्स लिख दिए की लोगों ने मीम बनाने शुरू कर दिए.
इस वजह से बने मीम-
दरअसल केसरिया गाने में एक लाइन है जिसमें ‘लव स्टोरियां’ बोला गया है. अपने लव स्टोरियां वाली लाइन को लेकर यह गाना लगातार हंसी का पात्र बन रहा है. लोग इस लाइन की वजह से जमकर इसे ट्रोल कर रहे हैं. सोशल मीडिया में मीम्स की बाढ़ आ गई है और लगातार लोग अपने-अपने कमेंट्स दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा कि-‘इस गाने में केसरिया का पार्ट अलग है और बाकी अलग’. इसके अलावा एक यूजर ने लिखा कि-गाने में केसरिया केवल एक इलयाची की तरह है’ देखिए कैसे-कैसे मीम बन रहे हैं.
https://twitter.com/liliiesandlove/status/1548588681862283264?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1548588681862283264%7Ctwgr%5E%7Ctwcon%5Es1_&ref_url=https%3A%2F%2Fd-2489583844522225366.ampproject.net%2F2206221455000%2Fframe.html
#Kesariya song pic.twitter.com/Lqi740H5gS
— ri.tweets (@ritik_213) July 17, 2022
Love Storiya in #Kesariya pic.twitter.com/GsyKtfAqZ8
— Proud Indian (@iambhakt) July 17, 2022
https://twitter.com/Mayhememe/status/1548562487141756928?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1548562487141756928%7Ctwgr%5E%7Ctwcon%5Es1_&ref_url=https%3A%2F%2Fd-2489583844522225366.ampproject.net%2F2206221455000%2Fframe.html
https://twitter.com/ADreamersParade/status/1548561701192101888?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1548561701192101888%7Ctwgr%5E%7Ctwcon%5Es1_&ref_url=https%3A%2F%2Findianexpress.com%2Farticle%2Fentertainment%2Fbollywood%2Fbrahmastra-song-kesariya-memes-trolled-love-storiya-ranbir-kapoor-alia-bhatt-8035826%2F
लगातार चर्चा में हैं फिल्म –
आपको बता दें की जब से इस फिल्म का ट्रेलर आया है तब से यह लगातार चर्चा में है. ट्रेलर आने के बाद से ही यह फिल्म किसी न किसी वजह से ट्रोल हो रही और चर्चा में बनी है. ट्रेलर आने के बाद अभिनेता रणबीर कपूर एक सीन में मंदिर की तरफ जाते दिखाई दे रहे हैं जिसमें उनके पांव में जूते हैं. रणबीर कपूर के इस सीन की वजह से फिल्म बॉयकॉट के लिए ट्रेंड होने लगी.
लम्बे समय बाद आएगी फिल्म-
रणबीर कपूर लम्बे समय से परदे से बाहर हैं. आखिरी बार उनकी फिल्म संजू परदे पर आई थी उसके बाद उनकी कोई भी फिल्म नहीं आई. यह बात रणबीर कपूर कई बार इंटरव्यू में कह रहे थे की वो लम्बे समय से बाहर हैं इसका उन्हें अफ़सोस हो रहा है. अब आलिया और रणबीर की शादी के बाद पहली फिल्म है और इस फिल्म से दोनों को और डायरेक्टर अयान मुखर्जी को बहुत अधिक उम्मीदें हैं.
कई सारे स्टार्स-
इस फिल्म में रणबीर कपूर और आलिया भट्ट के अलावा कई सारे स्टार्स हैं. फिल्म में अमिताभ बच्चन का भी महत्वपूर्ण रोल दिखाया गया है. इसके अलावा नागार्जुन भी फिल्म में हैं. अभिनेत्री मौनी रॉय निगेटिव किरदार में दिखाई गई हैं. फिल्म अस्त्रों पर आधारित है और लोगों को इसका ट्रेलर पसंद भी खूब आया है.
हालाँकि एक घटिया लिरिक्स के कहते यह ट्रोल हो गई और यह बात फिल्म को नुकसान पहुंचा सकती है.