शाहरुख खान की आने वाली फिल्म ‘पठान’ (pathaan) जिसका उसके दर्शकों को बेसब्री से इंतेजार है, का पोस्टर हाल ही में लॉन्च हुआ है। जिसके बाद एकदम से फ़िल्म चर्चा में आ गयी । बॉलीवुड में किंग खान के नाम से मशहूर शाहरुख खान के फैन्स को इस फ़िल्म का बेसब्री से इंतेजार है ।
शाहरुख खान ने हाल ही में बॉलीवुड में 30 साल पूरे कर लिए है इसी मौके पर फ़िल्म पठान का पोस्टर रिलीज किया गया था । फ़िल्म के पोस्टर की हर तरफ चर्चा है । बता दे कि फ़िल्म का निर्देशन सिद्धार्थ आनंद कर रहे है ।
फ़िल्म के पोस्टर में शाहरुख खान रफ एंड टफ लुक में दिखाई दे रहे है । उनके हाथ मे एक बंदूक भी नजर आ रही है।फ़िल्म के इसी पोस्टर पर मशहूर क्रिटिक और अपने विवादित ट्वीटस के लिए चर्चा में रहने वाले KRK ने तंज कसा है । उन्होंने ट्वीट कर इसे हॉलीवुड की कॉपी बताया और बॉलीवुड को कॉपी वुड बोल दिया । उन्होंने एक के बाद एक कई ट्वीट किये ।
Oh GOD! Copywood will never Sudhro! Poster Bhi Chori Ka. Poster Bhi original Nahi Bana Sakte! pic.twitter.com/7OWt7Ct9Qf
— KRK (@kamaalrkhan) June 25, 2022
पोस्टर शेयर करते हुए केआरके ने लिखा
केआरके ने पठान का पोस्टर शेयर करते हुए कई ट्वीट किए। कमाल आर. खान ने लिखा,’भाई जान शाहरुख खान, हथकड़ी सिर्फ एक हाथ में लगी है? और बंदूक भी सही से पकड़नी आई…तो बस फिल्म भी ऐसी ही होगी।’
डायरेक्टर पर भी साधा निशाना
केआरके सिर्फ शाहरुख तक ही नही रुके। उन्होंने पठान फ़िल्म के पोस्टर को लेकर एक और ट्वीट लिख सवाल पूछा कि अगर डायरेक्टर, एक्टर और प्रोड्यूसर के पास लॉजिक वाला पोस्टर तक बनाने का दिमाग नहीं है तो वे एक अच्छी फिल्म कैसे बना सकते हैं। ट्वीट में उन्होंने लिखा कि ये सब 90 के दशक में चल जाता था कि कुछ भी दिखा दो। अब यह तरीका काम नहीं करता है।
My simple question! If director, actor and producer together are not having brain to make even a poster with logic then how can they make a good film. Ye Sab 90s main Chalta Tha Ki Kuch Bhi Dikha Do. Now it doesn’t work. pic.twitter.com/oWiTsoLtAZ
— KRK (@kamaalrkhan) June 25, 2022
हॉलीवुड से चोरी किया बताया पोस्टर
कमाल आर खान ने इसके बाद शाहरुख खान के ‘पठान’ फ़िल्म के पोस्टर को चोरी किया हुआ बताया है। KRK ने ट्वीट में लिखा, ओह गॉड! कॉपीवुड कभी नहीं सुधरोगे! पोस्टर भी चोरी का। आप पोस्टर भी ओरिजिनल नहीं बना सकते! इस पोस्ट के साथ उन्होंने वैसा ही मिलता जुलता एक पोस्टर शेयर किया है
ट्वीट किया हॉलीवुड फिल्म का पोस्टर:
KRK ने खुलासा किया कि यह ओरिजनल पोस्टर नहीं है। दूसरे पोस्टर को उन्होंने हॉलीवुड एक्टर इड्रिस एल्बा की अपकमिंग फिल्म ‘बीस्ट‘ का बताया जिसमे एक्टर बंदूक लिए खड़ा है। दोनों पोस्टर के कलर में भी काफी सिमिलिर्टी देखी जा सकती है ।
25 जून 2023 को रिलीज होगी शाहरुख खान की ‘पठान’
शाहरुख़ , दीपिका और जॉन अब्राहम की मुख्य भूमिका से सजी इस फ़िल्म को 25 जनवरी 2023 को रिलीज किया जाएगा। फिल्म हिंदी, तमिल और तेलुगू सहित तीन भाषाओं में बन रही है ।