बॉलीवुड में 70-80 के दशक की अभिनेत्रियों के बारे में जब भी बात की जाती है तो जयप्रदा का नाम अवश्य आता है. अपनी खूबसूरती और शानदार एक्टिंग के लिए मशहूर रहीं जयप्रदा ने कई सारी सफल फिल्मों में काम किया है. आज की बात करें तो वो राजनीति में सक्रिय हैं और पहले से अधिक सुंदर दिखाई देती हैं. जयप्रदा की जिंदगी की कहानी बहुत रोचक है. जयप्रदा को लोगों ने दूसरी औरत का तमगा दिया था.
एक डांस की वजह से फिल्मों में आईं-
जयप्रदा का असली नाम ललिता रानी था और यह बात बहुत कम लोगों को पता है. उनके पिता तेलगु फिल्मों के फाइनेंसर थे और जयप्रदा बचपन से ही बहुत अच्छी डांसर थीं. महज 13 वर्ष की उम्र में एक स्टेज में डांस करते वक्त डायरेक्टर ने उन्हें देखा और फिल्म ऑफर कर दी. जयप्रदा ने तुलगु फिल्म भूमि कोशम में काम किया और इसके लिए उन्हें 10 रुपये मिले थे. जय प्रदा के घरवाले हमेशा से ही उनको फिल्मों में जाने के लिए प्रोत्साहित करते थे.
बनीं बॉलीवुड की हाईएस्ट पेड एक्ट्रेस-
तेलगु फिल्मों के बाद जब जयप्रदा बॉलीवुड में आई तो यहाँ पर अमिताभ और जीतेन्द्र के साथ उनकी जोड़ी को खूब सराहा गया. देखते ही देखते वो बॉलीवुड में सबसे अधिक फीस लेने वाली एक्ट्रेस बन गईं. इसी बीच जयप्रदा के घर इनकम टैक्स की रेड पड़ी और श्रीकांत नाहटा ने उनका साथ दिया। फिर जयप्रदा को श्रीकांत से प्यार हो गया लेकिन श्रीकांत पहले से ही तीन बच्चों के पिता थे.
दूसरी औरत का तमगा-
श्रीकांत पहले से ही शादीशुदा थे और और उन्होंने जयप्रदा से भी शादी कर ली. पहली बीवी को तलाक दिए बिना जयप्रदा से शादी करने पर लोगों ने जयप्रदा को दूसरी औरत का तमगा दे दिया। साल 1986 में एक सामाजिक आयोजन कर दोनों ने शादी कर ली लेकिन फिर भी उनकी जिंदगी से यह तमगा कभी नहीं हटा और लोग हमेशा उन्हें ताने देते रहे.
फ़िल्मी करियर हुआ तबाह, नहीं बन पाईं माँ-
श्रीकांत से शादी करने का फैसला जयप्रदा के लिए सही नहीं रहा. अचानक से उनको फिल्मों में काम मिलना बंद हो गया. सभी फ़िल्में रुक गईं. उनके रास्ते हर तरफ से बंद होने लगे. जयप्रदा कभी माँ नहीं बनी और अपनी बहन के बेटे को गोद ले लिया। हालाँकि कुछ एक इंटरव्यू में उन्होंने कहा था की वो माँ बनने का सुख भोगना चाहती थीं लेकिन शायद उनकी जिंदगी में ऐसा होना संभव नहीं था.