अपनी फिटनेस और डांस मूव्स को लेकर चर्चा में रहने वालीं मलाइका अरोड़ा खान को सोशल मीडिया में लोग खूब पसंद करते हैं. आए दिन जिम या फिर डांस के उनके कोई न कोई वीडियो फैंस के सामने आते हैं जिस पर फैंस द्वारा अलग-अलफ रिएक्शन दिया जाता है. मलाइका जहाँ भी जाती हैं उनके फैंस उन्हें घेर लेते हैं और एक तस्वीर खिंचवाने की जद्दोजहद में जुट जाते हैं. हाल ही में एक ऐसा ही मामला सामने आया जब मलाइका अरोड़ा एक फैन पर गुस्सा होती दिखाई दीं.
ले रहा था कई सारी फोटोज-
योग सेंटर से निकलने के बाद अचानक से एक फैंस ने मलाइका अरोड़ा से फोटो के लिए निवेदन किया। इसके बाद मलाइका ने इस बात पर सहमति जता दी और तस्वीर के लिए हाँ कर दी. फैन उनके साथ फोटो ले रहा था और एक के बाद उसने कई सारी तस्वीरें लीं लेकिन सभी फोटोज ब्लर आ रही थीं. इसके बाद मलाइका से फैंस ने एक और फोटो खिंचवाने का निवेदन किया जिस पर मलाइका को गुस्सा आ गया और उन्होंने कहा की -‘आखिर आप कितनी फोटो लोगे? अभी आपने लिए हैं इतने सारे’. तभी पास खड़ी कुबरा सेठ मलाइका के इस रिएक्शन पर मुस्कुराने लगीं। जैसे ही यह वीडियो सोशल मीडिया पर आया तो वायरल हो गया.
अपने रिश्ते को लेकर चर्चा में-
मलाइका हमेशा से ही अपने रिश्ते को लेकर चर्चा में रहती हैं. अर्जुन के साथ रिश्ते को लेकर आए दिन कोई न कोई खबर आती ही रहती है. कहा जा रहा है की मलाइका जल्द ही अर्जुन के साथ शादी करने वाली हैं. इस साल के अंत तक दोनों इस रिश्ते को एक नया नाम दे देंगे। मलाइका और अर्जुन बॉलीवुड के सबसे चर्चित कपल माने जाते हैं. ऐसे में मलाइका और अर्जुन के पीछे मीडिया कर्मी अक्सर पड़े रहते हैं. अब जल्द ही दोनों शादी के बंधन में बंधने जा रहे हैं.
हाल ही में हुआ था एक्सीडेंट-
आपको बता दें की हाल ही मलाइका का एक्सीडेंट हुआ था. इसके बाद मलाइका को अस्पताल में भर्ती करवाना पड़ा था और उन्हें एक दिन बाद छुट्टी मिली थी. मलाइका को व्हील चेयर में बैठकर गाड़ी तक जाना पड़ा था. हालाँकि फ़िलहाल वो ठीक हैं और अक्सर उन्हें कई सारे इवेंट्स में देखा जा सकता है.
आपको बता दें की मलाइका की पहली शादी सलमान खान के भाई अरबाज से हुई थी. दोनों का एक 19 साल का बेटा है. इस बेटे की कस्टडी मलाइका के पास ही है. अरबाज खान मलाइका के बाद आजकल किसी और के साथ रिलेशन में हैं.