Friday, January 24, 2025

शख्स ने 10 हजार रु में मांगी कार तो आनंद महिंद्रा के जवाब ने लोगों का दिल जीत लिया

उधोगपति आनंद महिंद्रा अपने ट्वीट्स को लेकर काफी चर्चा में रहते है।वे अक्सर कुछ न कुछ ऐसा करते है जो ट्विटर पर चर्चा का विषय बन जाता है। हाल ही में फिर ऐसा कुछ हुआ जिसमें उनके ह्यूमर ने लोगो का दिल जीत लिया ।

क्या थी ट्विटर यूजर की मांग

दरअसल ट्विटर पर राज श्रीवास्तव नाम के एक ट्विटर यूजर ने महिंद्रा को टैग करते हुए कहा कि “क्या वे 10 हजार रुपये में कार बना सकते है ।” निश्चित रूप से ये पूरी न हो सकने वाली रिक्वेस्ट थी । 

पर आनंद महिंद्रा अपने सेंस ऑफ ह्यूमर को लेकर जाने जाते है । और अक्सर अपने फैंस को रिप्लाई भी करते है । कई बार उनके ट्वीट्स वायरल होते रहते है। इस बार फिर उन्होंने उस यूजर को मजाकिया जवाब देकर लोगो का दिल जीत लिया । उन्होंने अपने अंदाज में जो जवाब दिया उसपर लोगो की जबरदस्त प्रतिक्रिया आयी ।

कुछ इस तरह दिया अपने अंदाज में जवाब

आनंद महिंद्रा ने जवाब देते हुए एक तस्वीर के साथ लिखा कि ” हमने इससे भी बेहतर किया है , 1500 से कम कीमत की बनाकर “

दरअसल उन्होंने ट्वीट के साथ एक खिलोना थार जीप की तस्वीर लगाई जिसपर उसकी कीमत भी लिखी हुई है । ये एक ऑनलाइन वेबसाइट पर पोस्टेड खिलोना कार थी जो ऑनलाइन बेची जाती है ।

थोड़ी देर में ही उनका ये ट्वीट चर्चा में आ गया । हजारों लाइक्स और कमेंट आने लगे । जिसमे उनके मजाकिया अंदाज की यूजर तारीफ कर रहे है। वही कई यूजर ने ट्वीट कर बताया कि जिस खिलोना कार का स्क्रीनशॉट उन्होंने लगाया है वो थोड़ी देर में ही आउट ऑफ स्टॉक हो गयी ।

अक्सर करते है मदद

आनंद महिंद्रा अपनी सह्रदयता के लिए भी जाने जाते है । ऐसे कई मामले आये है जब उन्होंने ट्विटर पर कई लोगो की मदद की जिन्हें वास्तव में मदद की जरूरत थी । वे अक्सर चौकाने वाले पोस्ट करते रहते है और कई बार उन्होंने अनजान लोगों से प्रभावित होकर उनसे मिलने की इच्छा भी जाहिर की है ।

The Popular Indian
The Popular Indian
"Popular Indian" is a mission driven community which draws attention on the face & stories ignored by media.
Latest news
Related news

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here