Monday, December 4, 2023

लॉकअप में मंदाना ने लगाया अली पर बड़ा आरोप, बोलीं-‘बाथरूम में करता है गंदे काम’

बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत का शो लॉकअप इन दिनों सुर्खियों में बना हुआ है। शो में आए दिन कंटेस्टेंट्स के बीच हो रहे झगड़े दर्शकों का ध्यान अपनी ओर खींचने में कामयाब हो रहे हैं। ऐसे में अब बॉलीवुड एक्ट्रेस मंदाना करीमी और टीवी एक्टर अली मर्चेंट के बीच विवाद की स्थिति उत्पन्न हो गई है।

हाल ही में जजमेंट के दौरान मंदाना ने लॉकअप की जेलर कंगना रनौत के सामने अली को लेकर बड़ा खुलासा किया। उन्होंने बताया कि एक्टर बाथरुम में जाकर गंदा काम करते हैं।

एक्ट्रेस ने लगाया अली पर गंभीर आरोप

बता दें, फिल्म एक्ट्रेस मंदाना करीमी ने अली मर्चेंट के विषय में बाकी सभी कंटेस्टेंट्स के सामने बात करते हुए कहा कि, ‘बाथरुम में कुछ तो ऐसा होता है जिसके बारे में मुझे और सायशा को पता है। यह काफी बुरा है। वह कचरे से भी ज्यादा भयानक है। अगर आप इतनी लड़कियों के साथ रहते हो और एक ही बाथरूम इस्तेमाल करना हो तो और आप यह सब करो…तो आपकी पर्सनैलिटी का पता चल ही जाता है।’ बोलते-बोलते मंदाना रुक जाती हैं और अकेले में जाकर बात करने की गुजारिश करती हैं। इसपर कंगना उन्हें सबके सामने बताने के लिए कहती हैं।

मंदाना आगे कहती हैं कि, ‘एक दिन मैं बाथरूम में गई थी, मेरे बाद सायशा को जाना था। वह पूरे दिन परेशान रही। मेरे बाद एक ही इंसान से बाशरूम का इस्तेमाल किया था। वो अली ही था, किसी ने वहां पर मास्टरबेशन किया था और सब कुछ वहीं पर था।’

मंदाना पर भड़के अली

मालूम हो, एक्ट्रेस द्वारा लगाए गए इन आरोपों पर अली भड़क जाते हैं और बीच में ही उन्हें चुप रहने के लिए कहते हैं। लेकिन मंदाना नहीं मानती हैं वे एक के बाद एक खुलासा करके अली का पर्दाफाश कर देती हैं।

गौरतलब है, मंदाना द्वारा अली पर लगाया गया यह आरोप सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बन गया है। हर कोई इस मामले की सच्चाई जानना चाहता है। ऐसे में कुछ लोग एक्ट्रेस के बेबाकपन की तारीफ कर रहे हैं तो वहीं कुछ लोग ऐसे भी हैं जो अली की साइड ले रहे हैं।

 

 

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular