राम तेरी गंगा मैली की खूबसूरत एक्ट्रेस मंदाकिनी को कौन भूल सकता है ।अभिनेत्री काफी सालों के लिए गायब जरुर हो गयी थी लेकिन वापिस लौटी तो हर कोई जानने को बेताब था कि इतने सालों वो कहाँ रही ।
राजकपूर की खोज कही जाने वाली मंदाकिनी राम तेरी गंगा मैली में सफेद साड़ी के सीन से इतनी चर्चित हुई कि देशभर में उनके करोड़ो चाहने वाले बन गए । बहुत कम लोग जानते है कि मंदाकिनी का असली नाम यास्मीन जोसेफ़ है ।
अब खबर है कि पूरे 26 साल बाद मंदाकिनी फ़िल्म जगत में वापसी कर रही है ।

बेटे राबिल के साथ अल्बम में आएंगी नजर
मंदाकिनी अपने बेटे राबिल के साथ एक वीडियो एलबम में नजर आएंगी । जिसके लिए हाल ही में एक प्रेस कांफ्रेंस का आयोजन किया गया था । लेकिन प्रेस कॉन्फ्रेंस के सवालों ने मंदाकिनी को असहज कर दिया ।
जिस जगह पर उनके बेटे राबिल की वीडियो के लिए प्रेस कांफ्रेंस चल रही थी वहां काफी भीड़ जुटी । हर कोई इतने सालों बाद उन्हें देखने को बेताब दिखा ।

दाऊद को लेकर सवाल पूछा तो भड़क गई मंदाकिनी
कार्यक्रम में प्रेस से जुड़े लोगों की बड़ी संख्या में मौजूदगी थी तो किसी ने उनसे दाऊद को लेकर सवाल कर डाला । इस सवाल ने अभिनेत्री और आयोजक दोनों को असहज कर दिया । उन्होंने सवाल पूछने वाले से तो कुछ नही कहा लेकिन PR एजेंसी को जरूर सुना दी । शायद इसको लेकर उन्होंने पहले ही मना कर रखा था कि उनके अतीत को लेकर उनसे सवाल न पूछे जाए।
अतीत नही छोड़ता पीछा
80 के दशक में चर्चित हुई अभिनेत्री के मंदाकिनी के अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम से रिश्ते किसी से छिपे नही है ।जब अभिनेत्री फ़िल्म राम तेरी गंगा मैली से प्रसिद्ध हो गयी थी तो उनकी डिमांड काफी बढ़ गयी थी । तभी उनपर दाऊद की नजर पड़ी जो उस समय फ़िल्म इंडस्ट्री में काफी रसूख रखता था । बताया जाता है कि दाऊद के साथ उनका अफेयर चला जिसकी वजह से उनका कैरियर समाप्ति की तरफ चल पड़ा ।

ये भी कहा जाता है कि दाऊद ने दिवंगत अभिनेता ऋषि कपूर पर मंदाकिनी को फ़िल्म में लेने के लिए दवाब बनाया था । हालांकि मंदाकिनी इससे हमेशा इनकार करती रही और सिर्फ दोस्ती की बात कबूली ।
कई साल पहले दिए एक इंटरव्यू में उन्होंने कहा था कि इस बारे में काफी बाते हो चुकी है । अब वो इसके बारे में बात नही करना चाहती । उस घटना के बारे में जब सुनती हूँ तो बुरा लगता है।
मेरठ से है खास कनेक्शन
मंदाकिनी के बारे में कम ही लोग जानते है कि उनका असली नाम यास्मीन जोसेफ़ है । और वे मेरठ की रहने वाली है । राजकपूर से उनकी मुलाकात मेरठ के ही रहने वाले चर्चित फोटोग्राफर जेपी सिंघल ने करायी थी । जब सिंघल ने यास्मीन जोसेफ़ की तस्वीर राजकपूर को दिखाई वे राम तेरी गंगा मैली के लिये लड़की की तलाश में थे । राजकपूर ने यास्मीन का नाम बदलकर मंदाकिनी रख दिया और उन्हें अपनी फिल्म में ले लिया । इसके बाद झरने के नीचे के सफेद साड़ी के सीन ने उन्हें देशभर में प्रसिद्ध कर दिया ।
ये भी पढ़े – एक वीडियो ने चौपट किया था 22 की उम्र में छा जाने वाली मंदाकिनी का करियर