जाने बिग बॉस सीजन 10 में अपने देशी लुक और हसमुख अंदाज से दर्शको के दिल में जगह बनाने वाले मनवीर गुर्जर ( Manveer Gurjar) के बारे में –
मनवीर गुर्जर का असली नाम मनोज कुमार बैसोया है और मनवीर गुर्जर नोएडा के एक गाँव अग्गाहपुर के रहने वाले है !मनवीर गुर्जर एक किसान होने के साथ साथ डेयरी के मालिक भी है और बिज़नेसमेन है !
अपनी मजबूत पर्सनालिटी के दम पर उन्होंने बिग बॉस में प्रवेश पाकर लाखो लोगो को प्रसंशक बना लिया ! घर में घुसते ही अन्य प्रतिभागी लोपा के बारे में उनका एक मजेदार कमेंट था ! दरअसल लोपा ने जो ड्रेस पहनी हुई थी उसका एक हिस्सा नीचे घिसट रहा था जिसपर मनवीर ने मजाक में कहा कि इस ड्रेस में गाँव में जाने पर क्या होगा !
next पर क्लिक कर पढ़े मनवीर गुर्जर के बारे में और ज्यादा जानकारी