Thursday, March 20, 2025

Mirzapur 3 Release date- इंतजार हुआ ख़त्म इस दिन एक बार फिर एक दूसरे से टक्कर लेंगे कालीन भैया और गुड्डू पंडित

Mirzapur 3 Release date अमेजन प्राइम पर आने वाला शो मिर्ज़ापुर सीजन 3 का इंतजार दर्शक पलकें बिछाकर कर रहे  हैं. और करे भी क्यों ना मेकर्स ने पिछला दो सीजन बवाल जो बनाया था. ओटीटी प्लेफॉर्म पर आने वाले शो में सबसे चर्चित शो मिर्जापुर ही रहा. मिर्ज़ापुर 2 देखने के बाद अब दर्शक डिमांड कर रहे हैं कि जल्द से जल्द मिर्जापुर 3 रिलीज करने की. दर्शकों के डिमांड को देखते हुए अब मेकर्स ने फैसला लिया मिलजापुर 3 को जल्द से जल्द अमेजन प्राइम पर स्ट्रीम करने का.

Pic source-social media

आप को बता दें कोरोना काल में थिएटर बंद होने की वजह से वेब सीरीज की डिमांड ज्यादा बढ़ गई है अब लोग फिल्मों से ज्यादा वेब सीरीज देखना पसंद कर रहे हैं. घर बैठे अब दर्शकों को मनोरंजन का डबल डोज मिल रहा है. ओटीटी प्लेटफार्म पर एक से बढ़ कर एक वेब सीरीज रिलीज की जा रही है. कुछ शो तो ऐसे हैं जिनके कलाकार अपने नाम से ज्यादा शो की किरदार के नाम से चर्चित हैं. जैसे अमजोने प्राइम का बहुचर्चित शो मिर्ज़ापुर के कलाकार जिन्हें लोग उनके असली नाम से ज्यादा किरदार वाले नाम से जानते हैं. पंकज त्रिपाठी जिनकी एक्टिंग  की जीतनी तारीफ की जाए कम है. इस शो में कालीन भैया का किरदार निभाने वाले पंकज अपने कालीन भैया वाले किरदार  से ज्यादा सुर्खियों में रहे हैं. मिर्जापुर का  दोनों सीजन सुपर हिट रहा. दर्शकों ने कालीन भैया और गुड्डू पंडित के बीच झगड़े को  खूब पसंद किया.  दर्शकों के प्यार और डिमांड को देखते हुए अब मेकर्स ने मिर्जापुर सीजन 3 को लाने की तैयारी जोरों पर शुरू कर दी है.

जानकारी के अनुसार शो के मेकर्स ने पिछले सीजन के सुपरहिट होने के बाद सीजन 3 को जल्द लाने का फैसला लिया हैं. इस सीजन में आप को कालीन भैया और गुड्डू के बीच जबरजस्त वॉर देखने को मिलेगा.  जहां दर्शक पिछले सीजन को देख कयास लगा रहें हैं कि मुन्ना त्रिपाठी की मौत हो गई और अब इस सीजन में कालीन भैया गोलू और गुड्डू से अपने बेटे की मौत का बदला लेते नजर आएंगे. दर्शक इस इंतजार में हैं  कि क्या गोलू और गुड्डू पंडित कालीन भैया से बदला ले  पाएंगे  या नहीं. दर्शकों के डिमांड को देखते हुए इस बीच अब शो के रिलीज डेट की खबर सामने आई है.

Pic source-social media

अब आप को बतातें हैं वो खबर जिसका आप को बेसब्री से इंतज़ार है, तो दिल थाम लीजिए क्योंकि जो खबर हम आप को बताने जा रहे हैं उसे सुनकर थोड़ी निराशा जरूर होगी. दरअसल मिर्जापुर 3 की शूटिंग शुरू हो चुकी है और जल्द ही पूरी होने की उम्मीद जताई जा रही है. अब इसके रिलीज डेट से जुड़ी एक खबर आई है. ख़बरों की माने तो मिर्जापुर 3 इस साल रिलीज नहीं होगी. मोस्ट अवेटेड इस शो को साल 2023 में अमेजन प्राइम पर रिलीज किया जायेगा.

बात करें शो की तो इस बार सीरीज में पहले के मुकाबले ज्यादा ड्रामा देखने को मिलेगा, जहां एक तरफ कालीन भैया भैया गुड्डू  पंडित से अपने बेटे मुन्ना त्रिपाठी का बदला देते नजर आएंगे वहीं गुड्डू  पहले से ज्यादा खतरनाक रूप में नजर आने वाले हैं. जिसकी तैयारी के लिए अली फजर जिम और अखाड़े में दिन रात पसीना बहाते नजर आ रहे हैं. इन्हे देख तो यही लग रहा है कि सीजन 3 में काफी एक्शन और फाइट सिन देखने को मिलेगा.

Latest news
Related news

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here