बॉलीवुड में ऐसे कई सारे स्टार किड्स हैं जिनकी चर्चा आए दिन होती रहती है. बहुत सारे ऐसे स्टार किड्स हैं जो बॉलीवुड में जल्द ही डेब्यू करने वाले हैं और लोगों को उनके आने का इन्तजार है. कुछ ऐसे किड्स भी हैं जो लाइमलाइट से दूर रहते हैं लेकिन अपनी सुंदरता से बड़े बड़े बॉलीवुड स्टार्स को टक्कर देते हैं. ऐसी ही एक स्टार किड हैं मिथुन चक्रवर्ती की बेटी दिशानी चक्रवर्ती। दिशानी अपनी हॉटनेस और सुंदरता के मामले में बड़े-बड़े स्टार किड्स को पीछे छोड़ देती हैं.
एक्टिंग का कर रही हैं कोर्स-
दिशानी मिथुन चक्रवर्ती की बेटी हैं और वो आजकल न्यूयोर्क से एक्टिंग का कोर्स कर रही हैं. दिशानी सोशल मीडिया में काफी एक्टिव रहती हैं और समय समय पर अपनी तस्वीरें अपलोड करती रहती हैं. हाल ही में पापा मिथुन ने उनकी कुछ तस्वीरें शेयर की थीं. इसके बाद सोशल मीडिया में लोगों ने उन्हें खोजना शुरू कर दिया। बेहद स्टाइलिश और ग्लैमरस दिखाई देने वाली दिशानी जल्द ही बॉलीवुड में डेब्यू कर सकती हैं क्योंकि उनकी एक्टिंग का कोर्स भी जल्द ही पूरा होने वाला है.
सारा और जान्हवी से तुलना-
हाल ही में पापा मिथुन ने जब सोशल मीडिया में अपनी ख़ूबसूरत बेटी दिशानी की तस्वीरें शेयर की तो लोगों ने दिशानी की तुलना सारा और जान्हवी से करनी शुरू कर दी. देखते ही देखते सोशल मीडिया में दिशानी की तस्वीरें वायरल होने लगी और लोग उनको बॉलीवुड में जल्द कदम रखने की बात कहने लगे. मिथुन की बेटी दिशानी हालाँकि अभी बॉलीवुड में आएंगी की नहीं इस पर कोई चर्चा नहीं है. मिथुन भी अपनी बेटी के बारे में कम ही बात करते हुए नजर आते हैं.
सड़क से उठाकर लाए थे मिथुन-
दिशानी को मिथुन बहुत ही अधिक प्यार करते हैं. उनके तीन बेटों के बीच में दिशानी इकलौती बहन हैं. दरअसल दिशानी के असली माँ-बाप उनको सड़क के किनारे कचरे के डिब्बे के पास छोड़कर भाग गए थे जिसके बाद एक एनजीओ ने उन्हें उठा लिया। इसकी सूचना मिथुन को मिली तो मिथुन ने बच्ची को गोद ले लिया और उसे एक ख़ूबसूरत सा नाम दिया दिशानी।
भले ही दिशानी मिथुन की सगी बेटी न हो लेकिन दिशानी को मिथुन सगी बेटी से बढ़कर प्यार देते हैं और उनकी हर छोटी बड़ी इक्षा पूरी करते हैं. मिथुन के तीन बेटे हैं जिनके नाम महाक्षय चक्रवर्ती, नमाशी चक्रवर्ती और उशमेय चक्रवर्ती है.
आपको बता दें की अगर दिशानी बॉलीवुड में डेब्यू करती हैं तो वो बाकी स्टार किड्स को जबरदस्त टक्कर देंगी ये बात तो तय है.