Thursday, March 20, 2025

परिणीति के साथ हुई इस हरकत पर भड़के मिथुन दा, बोले- ‘एक चपेट मारकर मुंह का एंगल बिगाड़ दूंगा’

बॉलीवुड एक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा आज किसी पहचान की मोहताज नहीं हैं। उन्होंने अपनी एक्टिंग से हर किसी का दिल जीता है। यही कारण है कि एक्ट्रेस की फैन फॉलोइंग काफी तगड़ी है। सोशल मीडिया पर उनकी शादी को लेकर अक्सर चर्चा होती रहती है। हर कोई जानना चाहता है कि एक्ट्रेस आखिर कब सिंगल से डबल होगीं?

बहरहाल, इन दिनों परिणीति को कलर्स टीवी के पॉपुलर शो हुनरबाज़-देश की शान में देखा जा रहा है। इस शो में एक्ट्रेस जज की भूमिका में नज़र आ रही हैं। खास बात ये है कि इस शो में उनके अलावा मशहूर फिल्म निर्देशक करण जौहर और दिग्गज अभिनेता मिथुन चक्रवर्ती भी जज का रोल अदा कर रहे हैं। इन सभी के अलावा कॉमेडी क्वीन भारती सिंह और उनके पति हर्ष लिंबाचिया शो को होस्ट कर रहे हैं।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by ColorsTV (@colorstv)

वायरल हो रहा वीडियो

इन दिनों शो में काफी धमाल देखने को मिल रहा है। हाल ही में खबर आई थी कि हुनरबाज़ में एक स्पेशल एपिसोड शूट किया जाएगा जिसमें परिणीति चोपड़ा का स्वयंवर रचाया जाएगा। अब इसी को लेकर शो के मेकर्स ने एर प्रोमो वीडियो रिलीज़ किया है जो कि सोशल मीडिया पर काफी तेज़ी से वायरल हो रहा है।

 

‘आई लव यू परिणीति..’

इस वीडियो में एक शख्स दौड़ता हुआ परिणीति की तरफ भागता हुआ आता है। उसके हाथों में वरमाला होती है और बैकग्राउंड में मुझसे शादी करोगी गाना बज रहा होता है। वीडियो में देखा जा सकता है कि लाल शर्ट और जींस पहने ये शख्स अजीब ढंग से डांस करता दिख रहा है। इसपर करण उसे रोककर उसका नाम पूछते हैं जिसपर वह बड़े ही फनी अंदाज़ में जवाब देता है। वहीं, भारती उससे कहती हैं कि, अगर आप ज्यादा बोले तो सामने बैठे ये चश्मे वाले आएंगे और तोड़ देंगे आपका थोबड़ा…लेकिन वह शख्स यहीं नहीं रुकता है। वह सबके सामने स्टेज पर खड़ी परिणीति को प्रपोज़ कर देता है और आई लव यू कहता है।

इसपर सामने बैठे मिथुन दा भड़क जाते हैं और उसे धमकी देते हैं कि ओ काके चुप हो वरना एक चपेट मारकर मुंह का एंगल बिगाड़ दूंगा।’

 

स्वयंवर के जरिये ढूंढेगी दूल्हा

गौरतलब है, इन दिनों परिणीति की शादी को लेकर अफवाहों का बाज़ार गर्म है। बताया जा रहा है कि परिणीति बहुत जल्द शादी के बंधन में बंधने वाली हैं। खबर तो यहां तक आ रही है कि एक्ट्रेस स्वयंवर रचाकर अपने लिए दूल्हा ढूंढेगी।

 

Latest news
Related news

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here