Saturday, November 2, 2024

ये जान हैरान हो जायेंगे आप कि फिल्म तेरे नाम की पहली पसंद सलमान नहीं बल्कि संजय कपूर थें

सलमान की फिल्म “तेरे नाम” किसे नहीं याद होगी, इस फिल्म ने सलमान को वो कामयाबी मिली जो अब तक बरकरार है. फिल्म में सलमान का राधे का किरदार लोगों को आज भी याद है. लेकिन क्या आप को पता है कि फिल्म तेरे नाम के लिए पहली पसंद सलमान नहीं बल्कि कोई और एक्टर था, जिसके ना कहने के बाद ये ब्लॉकबस्टर फिल्म सलमान की झोली में जा गिरी.

संजय कपूर के ‘ना’ ने सलमान को दिलाई फिल्म

आप को जानकर हैरानी होगी कि तेरे नाम एक तमिल फिल्म की रीमेक थी. और हिंदी में तेरे नाम से फिल्म बनाई गई जो बहुत ही सुपरहिट फिल्म साबित हुई. लेकिन बहुत कम लोगों को पता है कि फिल्म तेरे नाम की पहली चॉइस सलमान नहीं बल्कि कोई और नहीं अनिल कपूर और बोनी कपूर के भाई एक्टर संजय कपूर थें , लेकिन उन्होंने ये फिल्म करने से मना कर दिया जिसके बाद सलमान खान ने ये फिल्म की और तेरे नाम फिल्म साल की सबसे सुपरहिट रही. आज संजय कपूर को इस फिल्म को ना कहकर अफसोस जरूर होता होगा.

Pic source -instagram

 

फिल्म राजा ने बनाया स्टार 

Pic

संजय कपूर को रातों रात सफलता फिल्म “राजा” से मिली. इस फिल्म में उनकी और माधुरी दीक्षित की जोड़ी को दर्शकों ने खूब पसंद किया, लेकिन संजय को बॉलीवुड में वो मुकाम नहीं मिल पाया जो उनके भाई अनिल कपूर और संजय कपूर को मिला था. संजय की राजा फिल्म सुपरहिट रही लेकिन उसके बाद एक्टर को एक भी हिट फिल्म नसीब नहीं हुई. राजा फिल्म के बाद संजय कपूर को कई फ़िल्में मिली जैसे बेकाबू, औजार , कर्त्तव्य और मोहब्बत जैसी फ़िल्में शामिल हैं लेकिन ये फ़िल्में कुछ खास कमाल नहीं कर पाई. इसके बाद संजय ने कुछ फिल्मों में नेगेटिव रोल निभाए जिसे लोगों ने पसंद भी किया.

ओटीटी प्लेटफार्म पर कर रहे हैं कमाल 

Pic source -instagram

संजय कपूर का फ़िल्मी करियर कुछ खास अच्छा नहीं रहा. जिसके बाद संजय ने कुछ समय के लिए बॉलीवुड से दुरी बना ली. उसके बाद वे टीवी की दुनिया में अपनी किस्मत आजमाते नजर आये. और कई वेब सीरीज में अच्छा प्रदर्शन करते दिख रहे हैं, इन्होने वेब सीरीज द गॉन गेम, द लास्ट ऑर और द फेम गेम जैसी कई वेब सीरीज में शानदार अभिनय किया है.

 

Latest news
Related news

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here