Sunday, September 15, 2024

गुर्जरी भाषा में सेलिब्रिटीज की खिचाई कर MTV के शो में पहुँची ग्रेटर नोएडा की रेणु भाटी

[et_pb_section admin_label=”section”]
[et_pb_row admin_label=”row”]
[et_pb_column type=”4_4″][et_pb_text admin_label=”Text”]MTV के फेमस शो Ace Of Space Season 2 में वैसे तो कई सेलब्रिटी है जो हिस्सा ले रहे है लेकिन इन सब के बीच एक कंटेस्टेंट रेणु भाटी  ऐसी भी है जिसका टीवी की दुनिया से कोई नाता नहीं था | ग्रेटर नोएडा के एक गाँव पाली की रहनी वाली गुर्जर समुदाय की इस लड़की ने बहुत कम उम्र में ही अपनी देशी भाषा में वीडियोस बनाकर रोस्ट करना शुरू कर दिया था | वैसे भी रोस्ट जैसे क्षेत्र में किसी लड़की का होना कम आश्चर्यजनक नहीं था |

renu bhati participant of mtv ace of space strong contestent रेणु भाटी

रेणु भाटी अपनी कॉमिक टाइमिंग , देशी अंदाज और ह्यूमर के कारण युवाओं में लोकप्रिय होती चली गयी | कुछ ही समय में फेसबुक यूट्यूब और इन्स्टाग्राम पर लाखो की फेन फालोइंग भी बन गयी |

रेणु भाटी के youtube और फेसबुक पर लाखो की संख्या में सब्सक्राइबर है | रेणु ने दिल्ली के न्यू कोंडली स्थित एक स्कूल से 12 वी की और उसके बाद दिल्ली यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएशन किया है | सेलेना गोम्स की लगातार डबिंग के बाद उन्हें देशी सेलेना गोम्स भी कहा जाने लगा |

रेणु भाटी ने वीडियोज की शुरुआत डबिंग और मिमिक्री से की | शुरू शुरू में घरवालो को बिना बताये  प्रसिद्ध हॉलीवुड सेलेब्रिटी सेलेना गोमेज की वीडियो की अपनी देशी आवाज में डबिंग करनी शुरू की | तब किसी को पता नही था कि इस आवाज के पीछे कौन है | क्योकि विडियो में चेहरा सेलेना गोम्ज का ही होता था और आवाज रेणु भाटी की | वीडियोस के वायरल होने के बाद जब रेणु के परिवार वालो को पता चला तो उसके भाई रोनल भाटी ने भी सपोर्ट किया

उसके बाद रेणु भाटी ने लगातार रोस्ट करते हुए वीडियोस बनानी शुरू कर दी जिन्हें लाखो लोगो द्वारा पसंद किया जाने लगा | अपनी वीडियोस में रेणु ने सेलेब्रिटी , टिक टोक यूजर ,  विज्ञापन और मीडिया तक को रोस्ट किया | पडोसी देश की मीडिया की खिचाई की विडियो खूब वायरल हुई |

इनकी कुछ वीडियोस देखकर MTV के फेमस शो Ace of space के निर्माताओं ने Renu Bhati से सम्पर्क किया  और ऑडिशन के बाद उनका चयन Ace of space के session 2 में हो गया |  इस शो में उन्हें लगभग ढाई महीने विभिन्न प्रतिभागियों के बीच रहना होगा जहाँ अलग अलग टास्क दिए जाएँगे |

mtv ace of space renu bhati , deepak thakur , vikas gupta , lucinda nickolas , manhar seth , nikita prakruti mishra mtv roadies

इस शो में टास्क के हिसाब से स्पेस  कम होता जाएगा और उन्ही परिस्थितियो में प्रतिभागियों को आखिर तक टिका रहना होगा | जो प्रतिभागी contestant आखिर तक टिका रहेगा वही विजेता होगा |

एक तरफ जहाँ लोग अपनी भाषा और अपनी संस्कृति से दूर जा रहे है वहीँ  MTV ace of space की इस प्रतिभागी ने दिखा दिया कि अपनी भाषा और संस्कृति के साथ भी हम लोगो के दिल में जगह बना सकते है | रेणू भाटी Renu bhati MTV के शो Ace Of space  में एक मजबूत प्रतिभागी बनकर उभरी है |[/et_pb_text][/et_pb_column]
[/et_pb_row]
[/et_pb_section]

The Popular Indian
The Popular Indianhttps://popularindian.in
"The popular Indian" is a mission driven community which draws attention on the face & stories ignored by media.
Latest news
Related news

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here