Sunday, September 15, 2024

होने वाली बहू का डांस देखकर कुछ इस तरह था मुकेश अम्बानी और उनके परिवार का रिएक्शन, देखें वीडियो

एशिया के सबसे अमीर लोगों में शुमार मुकेश अम्बानी अपनी शानदार लाइफस्टाइल के लिए हमेशा से मशहूर रहे हैं. हाल ही में मुकेश अम्बानी ने एक कार्यक्रम किया था. यह कार्यक्रम अरंगेत्रम सेरेमनी था जो उन्होंने अपनी होने वाली बहू राधिका मर्चेंट के लिए आयोजित किया था. राधिका जल्द ही मुकेश अम्बानी के छोटे बेटे अनंत अम्बानी की वाइफ बनने वाली हैं. अम्बानी परिवार ने राधिका मर्चेंट की अरंगेत्रम सेरेमनी होस्ट की. इस दौरान मुकेश अम्बानी और उनके परिवार के साथ कई सारे बॉलीवुड स्टार्स मौजूद रहे.

दिखा ख़ास अंदाज-

यह कार्यक्रम जिओ वर्ल्ड सेंटर पर आयोजित हुआ था. इस कार्यक्रम में राधिका मर्चेंट का ख़ास अंदाज दिखा। राधिका एक क्लासिकल डांसर हैं और खास उनके लिए अम्बानी परिवार ने यह कार्यक्रम रखा था. इस अरंगेत्रम सेरेमनी में राधिका का डांस देखकर अम्बानी परिवार काफी खुश दिखाई दे रहा था. राधिका एक बेहद टैलेंटेड क्लासिकल डांसर हैं और उन्होंने श्री निभा आर्ट्स की गुरु भावना ठक्कर से यह कला सीखी है.

क्या होता है अरंगेत्रम सेरेमनी-

यह एक बहुत ख़ास तरीके का कार्यक्रम होता है और एक डांसर के लिए इस दिन को आप बहुत बड़ा कह सकते हैं. दरअसल जब कोई क्लासिकल डांस अपनी ट्रेनिंग पूरी कर लेता है और वह स्टेज में पहली बार परफॉर्म करता है तो इसके लिए अरंगेत्रम सेरेमनी का आयोजन होता है. यह सेरेमनी आपके लिए और ख़ास तब हो जाती है जब सामने बैठा व्यक्ति मुकेश अम्बानी हो.

अम्बानी परिवार ने बजाई तालियां-

इस कार्यक्रम को देखने के लिए अम्बानी का पूरा परिवार आया हुआ था. इस दौरान मुकेश अम्बानी, नीता अम्बानी, आकाश अम्बानी, अनंत अम्बानी, आकाश की पत्नी श्लोका और मुकेश अम्बानी की माँ भी कार्यक्रम में मौजूद थीं. मुकेश अम्बानी नीता के साथ इस कार्यक्रम में बेहद ख़ास अंदाज में दिखाई दिए.

बॉलीवुड स्टार्स-

राधिका मर्चेंट के इस इवेंट में कई सारे बड़े बड़े बॉलीवुड स्टार्स शामिल हुए. बॉलीवुड के दबंग सलमान खान, आमिर खान, क्रिकेटर जहीर खान, डायरेक्टर राजकुमार हिरानी, रणवीर सिंह जैसे बड़े सितारे शामिल हुए. इस कार्यक्रम में बॉलीवुड के कलाकारों से पहुँचने से चार चाँद लग गए.

 

 

कौन हैं राधिका मर्चेंट-

इस कार्यक्रम के बाद हर किसी के मन में एक सवाल उठने लगा है की आखिर राधिका मर्चेंट कौन हैं. राधिका ने लगातार आठ सालों तक इस डांस की ट्रेनिंग ली है. वो Encore Healthcare के सीईओ की बेटी हैं. न्यूयोर्क यूनिवर्सिटी से पढ़ाई करने के दौरान भी वो लगातार भारतनाट्यम सीखती रहीं।

कहा जा रहा है की इस साल के अंत रक अनंत और राधिका की शादी हो सकती है. अम्बानी परिवार की छोटी बहू जल्द ही एंटीलिया में आ सकती है.

Ambresh Dwivedi
Ambresh Dwivedi
Writer, news personality
Latest news
Related news

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here