मुंबई:
लॉकअप शो के विनर मुनव्वर फारुकी आजकल सोशल मीडिया पर काफी पॉपुलर हो गए हैं. मुनव्वर और अंजलि अरोड़ा की कथित लव स्टोरी भी शो के दौरान चर्चा का विषय बनी रही. जब मुनव्वर और अंजलि आज सोशल में एक चर्चित कपल बने हुए हैं.
हालाँकि जीतने के बाद सक्सेस पार्टी में मुनव्वर की गर्लफ्रेंड दिखाई दी थीं जिसके बाद चर्चाओं का बाजार और गर्म हो गया. लोग सोचने लगे की आखिर मुनव्वर और अंजलि का रिश्ता कहाँ जाएगा। अब आख़िरकार मुनव्वर की गर्लफ्रेंड ने अंजलि को लेकर बात की है.
ये बोलीं मुनव्वर की गर्लफ्रेंड-
मुनव्वर की गर्लफ्रेंड नाज़िला से जब मुनव्वर और अंजलि के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा की मैं इसके बारे में बात नहीं करना चाहती हूँ. उन्होंने कहा कि “मैं वास्तव में इस बारे में बात नहीं करना चाहती हूं। मैं इस बातचीत के लिए तैयार नहीं हूं।” इसके अलावा उन्होंने कहा, “मुझे बहुत खेद है कि, मैं अभी फ्री नहीं हूं। क्या मैं आपसे बाद में बात कर सकती हूं?” इस बात से साफ़ जाहिर होता है की नाज़िला इस मामले में कोई बात नहीं करना चाहती हैं और इस मुद्दे से बचना चाहती हैं. आपको बता दें कि नाज़िला ने पहली बार इस मामले को लेकर बात की थी.
अंजलि भी नहीं थीं खुश-
आपको बता दें कि अंजलि अरोड़ा भी मुनव्वर के रिश्ते को लेकर ज्यादा खुश नहीं हैं. सक्सेस पार्टी के दौरान अंजलि ने एक बार भी नाज़िला की तरफ नहीं देखी और लगातार नाज़िला को इग्नोर करती रहीं।
अंजलि और मुनव्वर की लव स्टोरी शो में बहुत पसंद की गई थी और फैंस ने उन्हें मुंजली नाम दिया था. मुनव्वर आए दिन अंजलि के लिए शेर पढ़ा करते थे. शो में दोनों को एक साथ देखना लोगों को काफी पसंद भी था. अंजलि भी मन ही मन मुनव्वर को पसंद करने लगी थीं और उनकी कही बातों पर हंसकर प्रतिक्रिया दिया करती रहीं।
अब अंजलि और मुनव्वर एक साथ दिखाई नहीं दे रहे हैं लेकिन उनके रिश्ते को लेकर आए दिन कोई न कोई खबर आती ही है. हालाँकि वो अभी हाल ही में ऑल्ट बालाजी के दफ्तर के बाहर स्पॉट की गई थीं जिसे देखकर लगता है की जल्द ही वो किसी शो में नजर आने वाली हैं.
अंजलि और मुनव्वर की लव स्टोरी कहाँ तक जाएगी ये देखना वाकई दिलचस्प होगा।