बॉलीवुड के किंग खान यानी शाहरुख़ खान हमेशा किसी न किसी बात को लेकर चर्चा में रहते हैं. दुनियाभर में उनके चाहने वाले हैं और उनकी हर छोटी बड़ी खबरों पर नजरें बनाए रहते हैं. लेकिन इस बार चर्चा का विषय शाहरुख़ खान नहीं बल्कि उनका खूबसूरत बँगला मन्नत है. मुंबई के सबसे खूबसूरत बंगलों में शुमार शाहरुख़ खान का बंगला मन्नत दरअसल एक खास वजह से चर्चा में बना हुआ है. शाहरुख़ खान के बंगले मन्नत के बाहर लगी नेम प्लेट अचानक से गायब हो गई है. इस वजह चर्चा का विषय बन गया है.
फैंस हुए परेशान-
मुंबई में अभिनेता जाने वाला व्यक्ति एक बार शाहरुख़ खान का बंगला मन्नत जरूर देखने जाता है लेकिन हाल ही के दिनों में जब फैंस मन्नत के बाहर गए तो उन्हें नेम प्लेट लगी नहीं दिखाई दी जिसके बाद यह सोशल मीडिया में चर्चा का विषय बन गया. चर्चाएं तेज हुईं तो इसकी वजह भी सामने आई. दरअसल शाहरुख़ खान के बंगले मन्नत की नेम प्लेट को रिपेयरिंग के लिए भेजा गया है. दरअसल इस नेम प्लेट में लगा हुआ एक हीरा निकल गया है जिसके बाद इसे मरम्मत के लिए भेजा गया है. शाहरुख़ खान की पत्नी गौरी खान की देखरेख में इसका काम चल रहा है. इस नेम प्लेट की कीमत लगभग 25 लाख रुपये बताई जाती है.
हर किसी को पसंद यह बंगला-
शाहरुख़ खान का यह बंगला हर किसी को पसंद आ जाता है. कई बार बड़े बड़े स्टार्स इसके बारे में बात करते हुए नजर आए हैं. अनुष्का शर्मा ने एक बार कहा था की अगर शाहरुख़ से उनकी कोई चीज चुरानी हो तो वो शाहरुख़ का बंगला चोरी करेंगी। आपको बता दें की यह शाहरुख़ खान ने 2001 में लीज पर लिया था इसके बाद कई दिनों तक काम चलने के बाद इसे शाहरुख़ के मन के मुताबिक़ बनाया गया और इसे मन्नत नाम दिया गया है. समंदर के किनारे स्थित यह बंगला हमेशा लोगों के मन को भा जाता है.
गौरी ने सजाया-
शाहरुख़ खाने के इस बंगले को उनकी पत्नी गौरी खान ने सजाया है. गौरी खुद एक बहुत बड़ी इंटीरियर डिजाइनर हैं और वो कई बड़े स्टार्स के बंगले सजा चुकी हैं. गौरी खान एक जाना माना नाम है जो लोगों के बंगलों को सजाने का काम करती हैं. गौरी ने कई साल मेहनत करके मन्नत को बनाया है. गौरी ने कहा था की दुनियाभर की अलग अलग जगहों से वो चीजों को लेकर आईं थीं और इसके बाद बंगले को सजाया है. हर चीज से उनकी भावनाएँ जुडी हुई है. आज शाहरुख़ का पूरा परिवार इसी जगह पर रहता है. इस बंगले में पांच बैडरूम हैं.