वर्ल्ड बॉक्सिंग चैंपियनशिप में गोल्ड जीतकर निखत जरीन ने देश का नाम ऊंचा कर दिया है . उन्हें हर तरफ से बधाइयां मिल रही है . बॉलीवुड के मशहूर एक्टर सलमान खान ने भी वर्ल्ड बॉक्सिंग की इस चैंपियन को ट्वीट करके बधाई दी है .
निखत जरीन ने सलमान खान के ट्वीट को रिट्वीट करते हुए उनका शुक्रिया अदा किया है और खुद को सलमान खान की बड़ी फैन बताया है उन्होंने इसे फैन मोमेंट्स लिखा है सलमान खान ने निखत जरीन को बधाई देते हुए लिखा – निखत इस गोल्ड के लिए शुभकामनाएं और बधाई .
इस ट्वीट के जवाब में निखत जरीन ने एक लंबा पोस्ट लिखते हुए सलमान खान का शुक्रिया अदा किया है . उन्होंने लिखा है ” मैं आपकी बड़ी फैन हूं . यह मेरा एक सपना था जो आज सच हो गया . मैंने कभी सोचा भी नहीं था कि सुपरस्टार सलमान खान मेरे लिए ट्वीट करेंगे । मेरी जीत को आपने और खास बना दिया है । इसके लिए आपका बहुत-बहुत धन्यवाद । यह पल मैं हमेशा अपने दिल में रखूंगी “
इसके बाद सलमान खान ने फिर एक बार ट्वीट किया और लिखा ढेर सारा प्यार.. जो कर रही हो वह करती रहो और मेरे फेवरेट हीरो सिल्वेस्टर स्टेलोन की तरह मुक्के मारती रहो..
कई ट्वीटर यूज़र्स ने निखत के पुराने ट्वीट्स के स्क्रीनशॉट भी इस ट्वीट पर शेयर किए जिनमे वो सलमान खान की तारीफ करती दिख रही है और उनसे गोल्ड लाने का वादा कर रही है ।
बता दे कि भारत की महिला बॉक्सर निखत जरीन ने देश का नाम रोशन करते हुए बॉक्सिंग वर्ल्ड चैंपियनशिप जीत ली है । निखत जरीन ने 54 kg वेट कैटिगरी में गोल्ड मेडल जीत देश का नाम रोशन किया है। इसी के साथ यह भारतीय खिलाड़ी विश्व चैंपियन बन गयी है। बॉक्सिंग वर्ल्ड कप फाइनल में निखत ज़रीन का मुकाबला थाइलैंड की बॉक्सर से था । थाईलैंड की उस बॉक्सर को निखत ने एकतरफा 5-0 से हराया।
भारतीय बॉक्सर निखत जरीन (Nikhat Zareen) के महिला बॉक्सिंग वर्ल्ड चैंपियनशिप (Women’s World Boxing Championship) के फाइनल में जीत दर्ज कराते ही बॉलीवुड से भी बधाइयां आनी शुरू हो गयी । इस तरह भारत को एक नई वर्ल्ड चैंपियन मिल गयी है ।