अमिताभ ने 46 वर्ष छोटी अभिनेत्री को किया था किस, मच गई थी सनसनी
रामगोपाल वर्मा अपने अलग ही अंदाज़ के लिए जाने जाते हैं। उनकी सभी फिल्में अन्य बॉलीवुड और साउथ फिल्मों से जुदा होती हैं। उनका कैमरा स्टाइल, स्क्रिप्टिंग और फिल्मों के किरदार बेहद अलग होते हैं। अमिताभ बच्चन उनके इस अंदाज के कायल हो गए थे और उनके साथ कई फिल्में भी कर डाली। सरकार, रण, डरना ज़रूरी है, रामगोपाल वर्मा की आग और डिपार्टमेंट इन दोनों की साथ में प्रमुख फिल्में रहीं हैं।

‘निशब्द’ फ़िल्म का विषय लीक से हटकर था
हम जिस फ़िल्म की बात करने जा रहे हैं उस फिल्म का विषय बॉलीवुड के अन्य फिल्मों से थोड़ा हटकर था। रामगोपाल वर्मा की यह कृति हॉलीवुड फिल्म ‘अमेरिकन ब्यूटी’ और हिंदी ‘अनोखा रिश्ता’ से प्रेरित थी। इस फ़िल्म में अमिताभ और जिया खान के बीच किसिंग सीन रखा गया था। फ़िल्म की कहानी के अनुसार प्रमुख किरदारों के बीच उम्र का फासला होना ज़रूरी था। असल मे भी अमिताभ और जिया खान के बीच 46 वर्ष का फासला था।
क्या थी निशब्द की कहानी
इस फ़िल्म की शूटिंग मात्र 20 दिन में पूरी हुई थी। फ़िल्म के लोकेशन के लिए केरल को चुना गया था। फ़िल्म की कहानी शुरू होती है ऋतु से जो छुट्टियों में अपनी सहेली जिया को अपने घर घुमाने ले आती है। जहां उसके माता-पिता रहते हैं। अमिताभ इसमें एक फोटोग्राफर का किरदार निभा रहे हैं। जिया और ऋतु के पिता के बीच संबंध बनना शुरू होता है। यह जिया खान की पहली फ़िल्म थी और बॉक्स आफिस में कामयाब नही हो सकी।
जब फ़िल्म के किसिंग सीन पर खूब बातें हुईं थी
अमिताभ और जिया के किसिंग सीन ने खूब सुर्खियां बटोरी थी। एक बुजुर्ग का अपनी ही बेटी की सहेली के साथ रोमांस करने वाली कहानी अपने आप मे यूनिक थी। इसका प्रदर्शन तब हुआ था जब ओटीटी का दौर नही आया था और इन विषयों पर फ़िल्म बनाने का काम सिर्फ रामगोपाल वर्मा ही कर सकते थे।
जब रामगोपाल वर्मा ने अमिताभ की सालों पुरानी इच्छा पूरी की
जब रमेश सिप्पी शोले की कहानी लेकर अमिताभ के पास पहुंचे थे तब अमिताभ को गब्बर का किरदार बहुत पसंद आया था। वे गब्बर की भूमिका निभाना चाहते थे। सालों बाद जब रामगोपाल वर्मा ने अपने करियर की सबसे बड़ी डिजास्टर के रूप में शोले का रिमेक बनाया तो उसमें उन्होंने अमिताभ को गब्बर वाला किरदार ही दिया था। यह फ़िल्म बॉलीवुड के इतिहास की भी सबसे बड़ी डिजास्टर साबित हुई। ‘रामगोपाल वर्मा की आग’ 2007 में आई थी। इसमें साउथ के मोहनलाल और बॉलीवुड के अजय देवगन भी थे। इस फ़िल्म को देखने के बाद दर्शक अपने बाल नोचने लगे थे।
अक्षय संग हॉउसफुल में नज़र आई थी जिया
जिया खान को निशब्द के बाद दो बड़ी फिल्में मिली थी। आमिर खान की गजनी में जिया ने अपने अभिनय से सबको प्रभावित कर दिया था। वहीं अक्षय की हॉउसफुल में वे छोटे से किरदार में नज़र आई थी। 3 जून 2013 को 25 की उम्र में उन्होंने दुनिया को अलविदा कह दिया। आदित्य पंचोली के बेटे सूरज पंचोली के संग वह रिलेशनशिप में भी थीं।