बॉलीवुड में आजकल बायोपिक्स का दौर जारी है. एक के बाद एक मशहूर नेताओं और खिलाड़ियों की बायोपिक्स बनाई जा रही हैं. राजनीति से जुड़े लोगों की बायोपिक बनाने का ट्रेंड भी आजकल जोरों पर है. पीएम नरेंद्र मोदी और मायावती की बायोपिक के बाद एक और प्रधानमंत्री की बायोपिक बनने जा रही है. इनका नाम है स्वर्गीय अटल विहारी वाजपेयी। बीजेपी के संस्थापक सदस्यों में से एक अटल विभारी वाजपेयी की बायोपिक उनकी 99वीं बर्थ एनिवर्सरी पर रिलीज होगी।
मोशन पोस्टर हुआ रिलीज-
फिल्म क्रिटिक तरन आदर्श ने आज अटल विहारी वाजपेयी के जीवन पर आधारित बनने वाली फिल्म का मोशन पोस्टर लांच किया। इस फिल्म का नाम ‘मैं रहूं या न रहूं ये देश रहना चाहिए- अटल’ होगा। मोशन पोस्टर में अटल जी का मशहूर भाषण सुनाई दे रहा है जिसमें वो कह रहे हैं कि ‘सत्ता का खेल तो चलेगा, सरकारें आएंगी जाएंगी, पार्टियां बनेंगी बिगड़ेंगी। मगर ये देश रहना चाहिए, इस देश का लोकतंत्र अमर रहना चाहिए।
अभिनेता नहीं हुआ तय-
आपको बता दें की अटल जी पर बनने वाली बायोपिक में अभिनेता कौन होगा अभी इस बात का फैसला नहीं हुआ है. यह फिल्म एक पॉलिटिकल ड्रामा होगी जिसकी शूटिंग अगले साल शुरू की जाएगी। अटल जी पर यह फिल्म संदीप सिंह और विनोद भानुशाली बना रहे हैं. इस फिल्म को अटल जी की बर्थ एनिवर्सरी पर रिलीज किया जाएगा।
पीएम मोदी पर बन चुकी है बायोपिक-
आपको बता दें की लोकसभा चुनाव 2019 से पहले पीएम मोदी पर बायोपिक बनी थी. इसमें अभिनेता विवेक ओबेरॉय ने पीएम मोदी का किरदार निभाया था. फिल्म के गाने काफी मशहूर हुए थे. हालाँकि विपक्ष के नेताओं ने इसका विरोध भी किया था. उनका कहना था की यह फिल्म महज बीजेपी के प्रमोशन के लिए बनवाई गई है और लोकसभा चुनावों से पहले इसीलिए इसे रिलीज किया गया है.
मनमोहन सिंह पर भी बन चुकी है बायोपिक-
पीएम मोदी के अलावा देश के पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह पर भी बायोपिक बन चुकी है. इसमें मनमोहन सिंह का किरदार मशहूर अभिनेता अनुपम खेर ने निभाया था. इस फिल्म को लेकर भी काफी विवाद हुआ था. कांग्रेस नेताओं का कहना था की इस फिल्म में तथ्यों को तोड़ मरोड़कर पेश किया गया है. यह फिल्म कांग्रेस को बदनाम करने के लिए बनाई गई है.
आपको बता दें की इसके अलावा यूपी की पूर्व मुख्यमंत्री बहन मायावती पर भी फिल्म बन चुकी है. इस मायावती का रोल अभिनेत्री ऋचा चड्ढा ने निभाया था.