Friday, January 24, 2025

OMG करीना कपूर पर दर्ज हुआ केस, नोटिस पढ़ बेबो का हुआ बुरा हाल

करीना कपूर खान इस दिनों अपनी फिल्म लाल सिंह चड्ढा को लेकर चर्चा में बनी हुई हैं. लाल सिंह चड्ढा को लेकर सोशल मीडिया पर बायकॉट का ट्रेड चल रहा है. आमिर खान और करीना कपूर स्टारर ये फिल्म रिलीज भी हुई और लोगों के बायकॉट का असर भी इस फिल्म पर दिखाई दिया फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कुछ कमाल नहीं दिखा पाई.  इसी बीच हाल में ही करीना कपूर ने लोगों के द्वारा फिल्म को बायकॉट किए जाने पर कुछ ऐसा कह दिया था जिसके बाद उन्हें ट्रोलर्स का सामना करना पड़ा था. और अब उन पर बन गया है केस.

करीना को करना पड़ा हेटर्स का सामना

ऐसा पहली बार नहीं हुआ है जब करीना ने कुछ ऐसा कह दिया हो जिसे सुन लोग नाराज हुए हों करीना अकसर कुछ ऐसा कह जाती हैं जिसके बाद वे सुर्खियों में छा जाती हैं. पिछले दिनों करीना का एक वीडियो तेजी से वायरल हुआ था जिसमें एक्ट्रेस लाल सिंह चड्ढा बायकॉट पर कहा था, “जिसे फिल्म जाकर देखनी है वे देखे, जिसे नहीं देखनी वे ना जाए किसी ने फोर्स नहीं किया है.” करीना के इस एटीट्यूड का असर कहीं न कहीं उनकी फिल्म पर भी नजर आया और फिल्म फ्लॉप हो गई. जहां एक तरफ बेबो बॉयकॉट के शॉक से गुजर ही रही, थीं कि खबर आ रही है कि करीना पर केस दर्ज हुआ है जिसके बाद एक्ट्रेस अब कटघरे में खड़ी होकर अपने ऊपर लगे इल्जामों की सफाई देती नजर आएंगी.

केस बनाता शो में आएंगी नजर 

खबर सुन आप भी चौक गए होंगे तो आप को बता दें करीना कपूर खान पर देश के किसी कोर्ट में केस दर्ज नहीं हुआ है, बल्कि उनपर केस एक्टर रितेश देशमुख के कोर्ट ने दर्ज हुआ है और उन्हें नोटीस भेजी गई है. दरअसल इन दिनों रितेश देशमुख अपने शो “केस तो बनता हैं”. को लेकर चर्चा में हैं और अपने इसी शो में आने के लिए करीना के पास नोटिस नहीं बल्कि आमंत्रण भेजा है. तो बेबो देश के किसी अदालत के खटघरे में नहीं बल्कि रितेश देशमुख की अदालत में करीना पर लगेंगे कई इल्जाम जिसके जवाब देती नजर आएंगी बेबो.

रितेश करेंगे करीना से तीखे सवाल

बता दें रितेश देशमुख के शो केस तो बनता है में जल्द ही करीना कपूर नजर आएंगी. जिसमें एक झलक रितेश ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर साझा किया है. जिसमें जनता के वकील यानि रितेश देशमुख द्वारा करीना पर कई इल्जाम लगाए जाते हैं जिनका जवाब करीना देती नजर आती हैं. इसी बीच जब करीना से पूछा जाता है आप  करण जौहर के बर्थडे में क्या गिफ्ट लेकर गई थीं?  इस पर करीना बड़े ही स्वेग स्टाइल में कहती हैं “मैं गई थी ना पार्टी में, मुझसे बड़ा गिफ्ट क्या हो सकता है.” बेबो आगे कहती हैं तुम्हे पता है ना रितेश मैं अपनी फेवरेट हुई, मैं गिफ्ट देती नहीं लेती हूं.”

बहरहाल कुल मिलाकर ये शो काफी मनोरंजन से भरपूर होगा. इस शो में सवाल हो या इल्जाम सभी बड़े ही मज़ाकिया अंदाज में किया जाता है.

 

 

 

 

Latest news
Related news

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here