Thursday, September 19, 2024

आलिया भट्ट की फिल्म के एक सीन के साथ पाकिस्तानी रेस्टोरेंट ने की घटिया हरकत, फिल्म की क्लिप के साथ लिखा ‘आजा ना राजा किसका इंतजार है’

आलिया भट्ट की फिल्म ‘गंगूबाई काठियावाड़ी’ में आलिया का किरदार किसे नहीं याद है, इस फिल्म में आलिया ने गंगूबाई का किरदार बखूबी निभाया है. लेकिन आलिया द्वारा निभाए गए इस कैरेक्टर का इस्तेमाल पाकिस्तान में एक रेस्टोरेंट के विज्ञापन के लिए किया जा रहा है. और अब सोशल मीडिया पर जमकर इसका विरोध हो रहा है.

दरअसल पाकिस्तान के कराची में एक रेस्टोरेंट ने बेहद घटिया हरकत की है. कराची स्थित स्विंग नाम का एक रेस्टोरेंट में आलिया भट्ट की फिल्म ‘गंगूबाई काठियावाड़ी’ के सीन का इस्तेमाल किया है अपने ग्राहकों लुभाने के लिए. आप को याद होगा फिल्म के एक सीन में आलिया भट्ट हाथ आगे बढ़ाकर कस्टमर को बुलाती नजर आती हैं. उसी सीन का इस्तेमाल रेस्टोरेंट ने किया है और बकायदा कैप्शन के साथ अपने सोशल मीडिया पर शेयर भी किया है. रेस्टोरेंट की इस हरकत को देख सोशल मीडिया यूजर्स भड़क गए और जल्द से जल्द क्लिप हटाने की मांग कर डाली.

आलिया भट्ट ने इस फिल्म में एक प्रोस्टिट्यूट का रोल निभाया है. जिन्हें जबरन इस व्यवसाय में ढकेल दिया जाता है, काफी कोशिशों के बाद भी वो इस दलदल से बहार नहीं निकल पाती हैं, लेकिन जैसे जैसे समय गुजरता है, वो एक प्रभावशाली महिला के रूम में उभर कर सामने आती हैं, और इस व्यवसाय में रहने वाली सारी महिलाओं के लिए मसीहा बन जाती हैं.

आप को बता दें आलिया भट्ट की सुपर हिट फिल्म ‘गंगूबाई काठियावाड़ी’ के सीन की चोरी कर पाकिस्तान के रेस्टोरेंट में मर्दों के लिए 25 % छूट का ऑफर भी दिया जा रहा है . और सीन के साथ कैप्शन में लिखा है ‘आजा ना राजा , किस चीज का इंतजार है’? रेटोरेन्ट ने इस क्लिप को अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है, जिसे देखने के बाद लोग इसे ट्रोल करने लगे.

लोगों ने कहा ‘अपने रेस्टोरेंट की आमदनी बढ़ाने और कस्टमर को बुलाने के लिए रेस्टोरेंट का ये तरीका बेहत ही शर्मनाक है’ , कुछ ने लिखा है ‘फिल्म के इमोशनल सीन का इस्तेमाल अपने फायदे के लिए करना और किसी की भावनाओं को ठेस पहुंचना गलत है. एक और फैन ने लिखा ‘ऐसी हरकत सिर्फ पाकिस्तान ही कर सकता है’.

https://www.instagram.com/tv/Ce5f2gVooJJ/?igshid=YmMyMTA2M2Y=

आप को बता दे सोशल मीडिया पर बुरी तरह ट्रोल होने के बाद भी रेस्टोरेंट ने अपनी इस घटिया हरकत के लिए ना तो माफ़ी मांगी ना इस पोस्ट को अपने सोशल मीडिया से हटाया है. उल्टे इसका जवाब किस ढंग से दिया है हम आप को बतातें हैं.

https://www.instagram.com/p/Ce6ZHcaoSsd/?igshid=YmMyMTA2M2Y=

रेटोरेन्ट ने ट्रोल्स को जवाब देते हुए लिखा है ‘फिल्म करे तो आग, और रेस्टोरेंट करे तो पाप’ . आगे लिखा है ‘हम किसी को ठेस नहीं पहुंचाना चाहते यह सिर्फ एक कंसेप्ट है’ . इस पोस्ट को देख ये कहावत याद आ गई , एक तो चोरी ऊपर से सीना जोरी इस कहावत को सच साबित कर दिया इस पाकिस्तानी रेस्टोरेंट ने.

Latest news
Related news

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here