बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत का शो लॉकअप इन दिनों खूब सुर्खियां बटोर रहा है। शो में हो रहे नए-नए खुलासे दर्शकों का ध्यान अपनी तरफ खींचने में कामयाब हो रहे हैं। इस बीच फिल्म अभिनेत्री पायल रोहतगी ने भी अपनी निजी जिंदगी को लेकर बड़ा खुलासा किया है। एक्ट्रेस ने बताया कि कैसे उन्होंने अपना करियर बनाने की होड़ में बुरे काम करना शुरु कर दिए थे।
View this post on Instagram
पायल ने लिया था वशीकरण का सहारा
बता दें, रविवार को टेलीकास्ट किए गए एपिसोड में शो की जेलर कंगना रनौत से बात करते हुए पायल ने अपनी जिंदगी से जुड़ा सबसे बड़ा राज़ खोला। उन्होंने बताया कि कैसे अपने ढलते हुए करियर को दोबारा ऊंचाइयों पर पहुंचाने के लिए एक्ट्रेस ने तंत्र-मंत्र का सहारा लिया था। पायल ने कहा कि,’मुझे इंडस्ट्री में 15 साल हो गए हैं इस दौरान एक समय ऐसा भी था जब मेरा करियर अच्छा नहीं चल रहा था। मैंने तांत्रिक पूजा करी अपने करियर को पुश देने के लिए। मुझे नहीं लगता कि कोई भी शिक्षित महिला, या पेशेवर ऐसा सोच सकता है करियर को आगे ले जाने के लिए कि वो तांत्रिक पूजा करें। अगर आप ऐसा करते भी हैं, तो उसे छिपाया जाना चाहिए। वशीकरण नाम की कोई चीज थी, जो मैंने की थी।
‘यह एक रहस्य रहा..’
एक्ट्रेस ने आगे कहा कि, ‘दिल्ली के एक पुजारी थे, उन्होंने मुझे उस व्यक्ति के बारे में सोचने के लिए कहा, या उस व्यक्ति की किसी भी चीज़ को लाने के लिए कहा, जिसे मैं कंट्रोल करना चाहती हूं। तो मैंने बहुत कुछ किया, लेकिन इससे मुझे कुछ भी मदद नहीं मिली। मुझे यह डर था कि अगर मैं किसी को, या मेरी मां को कुछ भी बता दूं कि मैंने अपना करियर बचाने के लिए वशीकरण किया और इससे मुझे कोई फायदा नहीं हुआ, तो लोग मेरा मजाक उड़ाएंगे। यह एक रहस्य रहा है, जो मुझे नहीं लगता कि कोई भी पेशेवर अपने करियर को आगे बढ़ाने के लिए करेगा।’
कंगना ने दी सलाह
गौरतलब है, पायल के इस खुलासे पर पंगा गर्ल कंगना रनौत उन्हें समझाती दिखीं। उन्होंने कहा कि,’ये जो तुम एंबेसडर बनती हो हिंदुइज्म की वो बंद करो। हमारे धरम में ऐसा कुछ नहीं है। अब आपने कहा कि आप संग्राम से शादी करना चाहती हैं और फिर आप कह रही हैं कि आप काल जादू और वशीकरण करती हैं। अब आपने उसके दोस्तों को इस बारे में बात करने के लिए मसाला दे दिया है। अब संग्राम भी सोच रहे होंगे, ‘मैं सच में पायल से प्यार करता हूं या मुझे किसी तांत्रिक ने वशीकरण किया है?’