बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत का नया शो लॉकअप इन दिनों सुर्खियों में छाया हुआ है। इसका कारण है शो में हो रहा धमाल। हाल ही में फिल्म एक्ट्रेस पायल रोहतगी ने शो की जेलर कंगना रनौत को जमकर लताड़ लगाई। वैसे तो लॉकअप में मणिकर्णिका फेम एक्ट्रेस को कैदियों की वॉट लगाने के लिए रखा गया है लेकिन हालिया एपिसोड में नज़ारा कुछ उल्टा ही दिखा।
‘तुम मेरा मुंह बंद नहीं करवा सकतीं’
ट्विटर पर अपने विचारों को खुलकर रखने वाली पायल रोहतगी का गुस्सा उस वक्त सातवें आसमान पर चढ़ गया जब टीवी एक्टर करणवीर बोहरा को उनकी फैमिली के साथ समय बिताने का मौका मिला। यह सब देखकर एक्ट्रेस खुदपर काबू नहीं कर सकीं और उन्होंने शो के प्रोड्यूसर्स से लेकर जेलर तक सभी को खरी-खरी सुनाई। पायल ने कहा कि, ‘तुम मेरा मुंह बंद नहीं करवा सकतीं कंगना, करणवीर ने एकता कपूर के साथ नागिन शो किया है ना? ठीक है अब मैं समझ गई। मैं क्या करूं? मैं ट्राय करूं। मैं हर किसी को कंफर्टेबल करने के लिए आउट ऑफ द वे गई हूं। मैं टीम के लिए अपना मेंटल बैलेंस खराब नहीं कर सकती।’ इस दौरान एक्ट्रेस ने शो में जेलर की भूमिका निभा रहे बिग बॉस फेम करण कुंद्रा के साथ भी बदतमीजी की थी।
‘मेरी वाणी दुख वाली वाणी’
पायल ने कंगना को लताड़ लगाते हुए आगे कहा कि, ‘कंगना आपकी वाणी सुर वाणी और मेरी वाणी दुख वाली वाणी। कोई भी आएगा घंटी मारेगा और बजाएगा तो मुझे ये अच्छा नहीं लगेगा। मैं यहां पर आपसे लड़ने के लिए नहीं आई हूं कंगना रनौत लेकिन मैं यहां खुद को डिफेंड जरूर करूंगी।’
कंगना ने किया पलटवार
गौरतलब है, पायल के इस तरह के व्यवहार पर कंगना ने भी पलटवार किया। अगले एपिसोड में एक्ट्रेस ने पायल की बोलती बंद कर दी। उन्होंने कहा कि, ‘पायल आप जैसे झंडा लेकर घूमती हैं, मैं लीडर हूं, मैं लीडर हूं, सिर्फ मैं ही बोलूंगी… असल में एक लीडर को ऐसा नहीं करना चाहिए।’