अपने डांस मूव्स से महफिल लूटने के लिए मशहूर नोरा फतेही हर दम सुर्खियों में बनी रहती हैं। एक्ट्रेस अपनी खूबसूरती से अक्सर सोशल मीडिया का पारा बढ़ाती नज़र आती हैं। ऐसा ही कुछ एक बार फिर बॉलीवुड की इस अभिनेत्री ने किया है।
इन दिनों नोरा का एक वीडियो इंटरनेट के गलियारों में काफी तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो में एक्ट्रेस अपने किसी दोस्त के साथ ‘तू मेरा जानू है…तू मेरा दिलबर है….’ गाने पर थिरकती नज़र आ रही हैं।
व्हाइट ड्रेस में नोरा ने किया डांस
फैंस को उनका यह अंदाज़ काफी पसंद आ रहा है। वीडियो में नोरा ने व्हाइट कलर का डीपनेक, फ्रंटकटआउट टॉप पहना हुआ है। इसके साथ उन्होंने अपने बालों को कर्ल किया है। वहीं, उन्होंने अपने इस स्टाइल को कंप्लीट करने के लिए गोल्डन ईयरिंग्स कैरी किए हैं।
View this post on Instagram
बता दें, नोरा का यह वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है। फैंस इस वीडियो पर जमकर प्रतिक्रिया दे रहे हैं। वहीं, कुछ यूजर्स उनके ड्रेसिंग सेंस को लेकर उन्हें ट्रोल करते हुए भी नज़र आ रहे हैं।
सिल्वर मेटेलिक ड्रेस में ढाया कहर
मालूम हो, ऐसा पहली बार नहीं हुआ है जब नोरा अपने आउटफिट को लेकर सुर्खियों में आ गई हों। इससे पहले भी कई बार एक्ट्रेस अपने ड्रेसिंग सेंस को लेकर चर्चाओं का केंद्र बन चुकी हैं। पिछले दिनों नोरा का एक वीडियो इंटरनेट पर वायरल हुआ था। इस वीडियो में एक्ट्रेस एक टीवी सीरियल के सेट के बाहर खड़ी नज़र आ रही थीं।
इस दौरान नोरा ने बेहद ही खूबसूरत ड्रेस कैरी किया था। उन्होंने सिल्वर कलर की ड्रेस पहनी हुई थी जो दूर से देखने में मेटेलिक लग रही थी। बहरहाल, नोरा ने अपने इस लुक को कंप्लीट करने के लिए सिल्वर रंग की हाई हील्स कैरी की हुई थीं साथ ही उन्होंने अपने बालों को खोला हुआ था। फैंस को उनका सिजलिंग लुक काफी पसंद आया था।
आइटम सॉन्ग्स के लिए फेमस हैं नोरा
वर्कफ्रंट की बात करें तो नोरा एक डांसर के तौर पर पूरे बॉलीवुड में प्रसिद्ध हैं। उनके डांस वीडियोज़ को दर्शक भी काफी पसंद करते हैं। यही वजह है कि ज्यादातर फिल्मों में नोरा को आइटम सॉन्ग्स के लिए कास्ट किया जाता है। हाल ही में अभिनेत्री को बाटला हाउस में देखा गया था। इस फिल्म में उन्होंने साकी-साकी गाने पर परफॉर्म किया था।
इसके अलावा डांसर को ‘स्ट्रीट डांसर’, ‘रॉकी हैंडसम’, ‘भुज: द प्राइड ऑफ इंडिया’ और ‘लोफर’ जैसी फिल्मों में भी देखा जा चुका है।