बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत का शो लॉकअप अपने अनोखे अंदाज़ के लिए चर्चाओं में बना हुआ है। शो में कंटेस्टेंट्स द्वारा की जा रही मस्ती दर्शकों का भरपूर मनोरंजन कर रही है। ऐसे में मशहूर अभिनेत्री पूनम पांडे ने अपने नए कारनामे से सभी को चौंका कर रख दिया है।
दरअसल, एक्ट्रेस ने हालिया एपिसोड में एक कंटेस्टेंट को सरेआम किस करके पूरे घर में सनसनी फैला दी थी। पूनम ने जिस कंटेस्टेंट को किस किया वह कोई और नहीं बल्कि मशहूर मॉडल एंड एक्टर शिवम शर्मा हैं।
पूनम ने किया शिवम को किस
बता दें, हाल ही में टेलिकास्ट किए गए एपिसोड में देखा गया था कि पूनम और शिवम एक-दूसरे से बड़े ही रोमांटिक अंदाज़ में बात कर रहे थे। इस दौरान शिवम उनके काफी करीब थे। तभी मॉडल ने एक्ट्रेस से कहा था कि वे कितने खुशनसीब हैं जो उनके पास बैठे हैं। इसपर पूनम हंसने लगीं। वहीं, शिवम एक्ट्रेस से उन्हें किस करने के लिए कहते हैं जिसपर पूनम उनके गालों पर जोरदार किस कर लेती हैं।
इसपर शिवम फूले नहीं समाते हैं। वे खुशी से झूमने लगते हैं और कहते हैं कि आज ये गाल नहीं धोऊंगा। आज से मैं महंगा हो गया। अब सब लोग मुझसे जलेंगे। मॉडल की ये बातें सुनकर पूनम हंसने लगती हैं।
पूनम ने उतार दी थी टीशर्ट
मालूम हो, ऐसा पहली बार नहीं हुआ है जब पूनम ने लॉकअप में अपने बोल्ड अंदाज़ से सुर्खियां बटोरी हों। इससे पहले अभिनेत्री ने शर्टलेस होकर सभी का ध्यान अपनी ओर आकर्षित किया था।
हाल ही में पूनम का नाम कंगना रनौत की चार्जशीट में दाखिल किया गया था। इस दौरान एक्ट्रेस ने जनता से अपील की थी कि अगर जनता ने उन्हें वोट देकर बचाया तो वे उन्हें एक अच्छा सा सरप्राइज़ देंगी। ठीक वैसा ही हुआ जैसा कि पूनम चाहती थीं। देश की जनता ने उन्हें वोट करके बचाया था जिसके बाद पूनम ने सभी को धन्यवाद कहते हुए अपनी टीशर्ट उतार दी थी। हालांकि, इस दौरान एक्ट्रेस ने ब्रा पहन रखी थी।