Wednesday, September 11, 2024

2022 में इनके घर आएगी खुशियों की लहर, इन सेलेब्स के यहाँ गूंजेंगी बच्चे की किलकारी

1. फैशन क्वीन सोनम कपूर

मशहूर अभिनेता अनिल कपूर की बेटी सोनम कपूर अब माँ बनने वालीं है. सोनम कपूर और आनंद आहूजा की शादी 2018 में हुई थी. फिलहाल सोनम कपूर की प्रेगनेंसी का 4th ट्रिमस्टर चल रहा है. बेबी अगस्त में डिलीवर होगा.

2. काजल अग्रवाल

2020 में शादी के बंधन में बंधे काजल अग्रवाल और गौतम किचलू ने सोशल मीडिया पर अपने माता पिता बन ने का ऐलान किया. उन्होंने सोशल मीडिया पर अपनी गिद्ध भराई की तस्वीर अपने फैंस के साँझा करी थी.

3. हंसमुख भारती के घर गूंजेगी बच्चे की हंसी

बॉलीवुड की कॉमेडियन और होस्ट भारती अब माँ बन ने के लिए पूरी तरह तैयार है. हाल ही में भारती ने अपना एक फोटोशूट करवाया है जिसमे उनका बेबी बम्प नज़र आ रहा है. आपको बता दें भारती और उनके पति हर्ष शादी के 4-5 साल बाद माता पिता बनने जा रहे है.

4. डिम्पी गांगुली

डिम्पी गांगुली ज़िन्दगी में बार माँ बन ने जा रही है. उनकी शादी रोहित रॉय से 2015 में हुई थी. डिम्पी ने इंस्टाग्राम पर अपने दोनों बच्चो संग एक तस्वीर साझा करी थी जिसमे वे बेबी बम्प फ्लॉन्ट करतीं नज़र आ रही थी. आपको बता दें की इस से पहले डिम्पी की शादी राहुल महाजन साथ हो चुकी थी.

5. साऊथ के निकितिन धीर और कृतिका

निकितिन धीर और कृतिका दोनों की 2015 में अरेंज मैरिज हुई थी. दोनों ही टीवी के जाने माने सिलेब्रिटी कपल है. 2014 में शादी के बाद अब 2022 में यह सिलेब्रिटी कपल अपने पहले बच्चे की उम्मीद कर रहा है.

6. पॉप स्टार रिहाना

न सिर्फ बॉलीवुड बल्कि हॉलीवुड में पॉपुलर पॉपस्टार रिहाना भी अक्सर सोशल मीडिया पर बेबी बम्प फ्लॉन्ट करते हुए तस्वीरें पोस्ट करती नज़र आती हैं.

7. क्रिकेटर हार्दिक पंड्या और नताशा

हालाँकि अभी हार्दिक पंड्या या उनकी पत्नी नताशा का कोई आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है किन्तु क्रिसमस पर साझा की गयी तस्वीरो में बेबी बम्प साफ़ नज़र आ रहा है. तस्वीरें फैंस के लिए किसी सरप्राइज से कम नहीं.

Latest news
Related news

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here