Sunday, December 15, 2024

Priya Malik Biography : जानिए कौन है वर्ल्ड रेसलिंग की चैम्पियन प्रिया मलिक

Priya Malik Biography – भारत की चर्चित महिला पहलवान प्रिया मलिक से आपमे से अधिकतर अभी तक अनजान थे । लेकिन हंगरी में आयोजित वर्ल्ड रेसलिंग चैंपियनशिप में गोल्ड मैडल जीतते ही प्रिया चर्चा में आ गयी । आज हर तरफ उनके नाम की चर्चा है। प्रिया कुश्ती ( रेसलिंग ) में नया नाम नही है।

पूर्व में भी अनेकों प्रतियोगिताओं में प्रिया अपनी प्रतिभा का लोहा मनवा चुकी है।

अब प्रिया मलिक के हंगरी के बुडापेस्ट में आयोजित विश्व कैडेट चैंपियनशिप में स्वर्ण पदक जीतकर उन्होंने नया इतिहास रचा है। प्रिया 73 किलो भारवर्ग में खेलती है ।

प्रिया मलिक कौन है ( Who is wrestler Priya Malik)

अब हम बताते है प्रिया मलिक कौन है ( who is wrestler priya malik ) और प्रिया मलिक कहाँ की रहने वाली है। और इनके परिवार वाले क्या करते है ।

प्रिया हरियाणा के एक गांव की रहने वाली है। प्रिया एक साधारण किसान की बेटी है जिसने अपनी मेहनत के बलबूते विश्व कैडेट कुश्ती चैंपियनशिप में भारत का नाम रोशन किया है । प्रिया के पिता का नाम जयभगवान है । उनके पिता जयभगवान सेना में सेवा दे चुके है और अभी रिटायर्ड है और किसान है।

स्कूल को भी मिल रही है बधाई

प्रिया 73 किलो भारवर्ग में खेलती है । और चौधरी भरत सिंह मेमोरियल खेल स्कूल की छात्रा रही है। प्रिया के विश्व चैंपियनशिप में गोल्ड जीतने पर क्षेत्र और स्कूल में खुशी का माहौल है । उनके परिवार और स्कूल में भी बधाइयों का तांता लगा हुआ है।

प्रिया मलिक की उपलब्धियां

  • प्रिया 2019 में पुणे में खेलों इंडिया में स्वर्ण पदक ( gold medalist) रह चुकी है ।
  • दिल्ली में आयोजित 17 वी स्कूल गेम्स प्रतियोगिता 2019 में गोल्ड मेडलिस्ट
  • पटना नेशनल कैडेट चैंपियनशिप 2020 में प्रिया गोल्ड जीतकर अपने प्रदेश और राष्ट्र का नाम रोशन कर चुकी है।
  • प्रिया ने हाल ही में आयोजित विश्व कैडेट कुश्ती चैंपियनशिप में 24 जुलाई 2021 को गोल्ड मैडल ( स्वर्ण पदक ) जीतकर भारत का नाम रोशन किया है

The Popular Indian
The Popular Indian
"Popular Indian" is a mission driven community which draws attention on the face & stories ignored by media.
Latest news
Related news

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here