Saturday, September 14, 2024

20 सेकंड की विडियो ने हिला दिया इन्टरनेट, जानिये कौन है प्रिया प्रकाश वारियर !

इन्टरनेट की दुनिया भी अजीब है यहाँ सोशल मीडिया के दीवाने कब किसको फेमस बना दे पता नहीं चलता ! अब बेहद खुबसूरत केरल की लड़की प्रिया प्रकाश वारियर का 20 सेकंड का विडियो इन्टरनेट पर धूम मचाये हुए है !
प्रिया प्रकाश वारियर priya prakash varrier p फोटो photo

ट्विटर और फेसबुक पर प्रिया का नाम ट्रेंड कर रहा है ! 20 सेकंड की क्लिप प्रिय प्रकाश वारियर की आने वाली फिल्म की बताई जा रही है जिसमे वो कुछ एक्सप्रेशंस की मदद से प्यार का इजहार कर रही है |
यूजर्स लगातार कमेंट और पोस्ट करके इसपर अपनी राय दे रहे है , लगातार शेयर किये जाने से प्रिया प्रकाश टॉप में ट्रेंड कर रही है

प्रिया प्रकाश वारियर priya prakash varrier p फोटो photo

18 साल की मासूम सी दिखने वाली ये एक्ट्रेस प्रिया प्रकाश वारियर केरल की रहने वाली है इनका हाल ही में एक गाना मानिका मलयारा पूवी रिलीज़ हुआ है इस गाने को लाखो बार देखा जा चूका है और लाखो बार पोस्ट किया जा चूका है ! यही नहीं एकदम से इतनी प्रसिध्धि मिलते ही ढेरो पेज और अकाउंट सोशल मीडिया पर प्रिया प्रकाश के बनाए जा चुके है !

प्रिया प्रकाश वारियर priya prakash varrier p फोटो photo

प्रिया अभी त्रिशूल के विमला कॉलेज से बीकॉम की पढ़ाई कर रही है और अभी उनकी उम्र सिर्फ 18 साल है
प्रिय प्रकाश की मलयाली फिल्म ओरु अडार लव मार्च में रिलीज़ होने जा रही है वायरल होने वाला विडियो भी प्रिया प्रकाश की इसी फिल्म का है !

प्रिया प्रकाश वारियर priya prakash varrier p फोटो photo

ये एक स्टूडेंट लाइफ की प्रेम कहानी है जिसमे उनके साथ रोशन अब्दुल रहुफ़ है | टीनएज के बीच पनपे प्यार की ये कहानी ३ मार्च को रिलीज़ होगी | जिस तरह से फिल्म के गाने ने धूम मचाई है उससे ये तो निश्चित है कि फिल्म सुपर हिट जाएगी !

प्रिया प्रकाश वारियर priya prakash varrier p फोटो photo
विडियो के इतना वायरल होने के बाद प्रिया के instagram पर 7 लाख से ज्यादा फोलोवर्स हो गये है जबकि कुछ टाइम पहले ये सिर्फ 3500 थे !इस क्लिप को एडिट करके कई मीमीज भी बनायीं गयी है जिनमे एडिटिंग के जरिये मोदी जी और केजरीवाल की विडियो भी जोड़ दी गयी है |

The Popular Indian
The Popular Indianhttps://popularindian.in
"The popular Indian" is a mission driven community which draws attention on the face & stories ignored by media.
Latest news
Related news

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here