इन्टरनेट की दुनिया भी अजीब है यहाँ सोशल मीडिया के दीवाने कब किसको फेमस बना दे पता नहीं चलता ! अब बेहद खुबसूरत केरल की लड़की प्रिया प्रकाश वारियर का 20 सेकंड का विडियो इन्टरनेट पर धूम मचाये हुए है !
ट्विटर और फेसबुक पर प्रिया का नाम ट्रेंड कर रहा है ! 20 सेकंड की क्लिप प्रिय प्रकाश वारियर की आने वाली फिल्म की बताई जा रही है जिसमे वो कुछ एक्सप्रेशंस की मदद से प्यार का इजहार कर रही है |
यूजर्स लगातार कमेंट और पोस्ट करके इसपर अपनी राय दे रहे है , लगातार शेयर किये जाने से प्रिया प्रकाश टॉप में ट्रेंड कर रही है
18 साल की मासूम सी दिखने वाली ये एक्ट्रेस प्रिया प्रकाश वारियर केरल की रहने वाली है इनका हाल ही में एक गाना मानिका मलयारा पूवी रिलीज़ हुआ है इस गाने को लाखो बार देखा जा चूका है और लाखो बार पोस्ट किया जा चूका है ! यही नहीं एकदम से इतनी प्रसिध्धि मिलते ही ढेरो पेज और अकाउंट सोशल मीडिया पर प्रिया प्रकाश के बनाए जा चुके है !
प्रिया अभी त्रिशूल के विमला कॉलेज से बीकॉम की पढ़ाई कर रही है और अभी उनकी उम्र सिर्फ 18 साल है
प्रिय प्रकाश की मलयाली फिल्म ओरु अडार लव मार्च में रिलीज़ होने जा रही है वायरल होने वाला विडियो भी प्रिया प्रकाश की इसी फिल्म का है !
ये एक स्टूडेंट लाइफ की प्रेम कहानी है जिसमे उनके साथ रोशन अब्दुल रहुफ़ है | टीनएज के बीच पनपे प्यार की ये कहानी ३ मार्च को रिलीज़ होगी | जिस तरह से फिल्म के गाने ने धूम मचाई है उससे ये तो निश्चित है कि फिल्म सुपर हिट जाएगी !
विडियो के इतना वायरल होने के बाद प्रिया के instagram पर 7 लाख से ज्यादा फोलोवर्स हो गये है जबकि कुछ टाइम पहले ये सिर्फ 3500 थे !इस क्लिप को एडिट करके कई मीमीज भी बनायीं गयी है जिनमे एडिटिंग के जरिये मोदी जी और केजरीवाल की विडियो भी जोड़ दी गयी है |