मोनी अमावस्या पर प्रियंका गांधी संगम में गंगाजी मे पूजा स्नान करने प्रयागराज आयी हुई है । प्रियंका ने संगम में विधिवत पूजा की एवम डुबकी भी लगाई
प्रियंका गांधी गुरुवार को कुछ कॉंग्रेस कार्यकर्ताओ के साथ प्रयागराज पहुंची । यहां उन्होंने शंकराचार्य स्वामी स्वरूपानंद से भी मुलाकात की । इसके बाद प्रियंका संगम पहुंची और विधिवत पूजा पाठ के बाद संगम में डुबकी लगाई ।
यहाँ प्रियंका ने नाव भी चलाई । ऐतिहासिक धरोहर आनंद भवन का भी दौरा किया जोकि नेहरू परिवार का घर रहा है ।
जिस वक्त प्रियंका गांधी पूजा पाठ और डुबकी लगाने संगम पहुँची उसी वक्त योगी सरकार द्वारा हेलीकॉप्टर से श्रद्धालुओं पर पुष्प वर्षा भी की जा रही थी । उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी जी के हेलीकॉप्टर ने प्रियंका सहित सभी श्रद्धालुओं पर पुष्प वर्षा की ।
बता दे कि हिन्दू धर्म मे मोनी अमावस्या पर संगम में डुबकी लगाने का बड़ा महत्व है। इस दिन देशभर से श्रद्धालु बड़ी संख्या में प्रयागराज स्थित संगम तट पर पहुंचते है और डुबकी लगाते है ।
प्रियंका गांधी ने प्रयागराज में गंगा स्नान की तस्वीर अपने ट्विटर एकाउंट पर भी शेयर की है जहां उन्हें लगातार रिट्वीट किया जा रहा है और कमेंट आ रहे है । यहाँ प्रियंका गांधी ने लिखा कि उनकी गंगा में नाव चलाने की साध पूरी हुई