Saturday, September 14, 2024

पिता के हत्यारों को लेकर पूछा सवाल तो बोले राहुल -मैने उन्हें माफ कर दिया

राहुल गांधी पांडुचेरी के दौरे पर थे । इस दौरान उन्होंने वहां के किसानों , मछुआरों से मुलाकात की । अपने इस दौरे के दौरान कॉंग्रेस नेता छात्र छात्राओं से भी मिले ।

छात्रों से संवाद के दौरान एक छात्र ने उनके पिता की हत्या से संबंधित सवाल पूछ लिया । छात्र ने पूछा कि उनके पिता की हत्या लिट्टे ( लिबरेशन टाइगर्स ऑफ तमिल इलम ) द्वारा कर दी गयी । वे उनके बारे में क्या भावना रखते है ।

स्व राजीव गांधी

राहुल गांधी ने इस सवाल का जवाब भी दिया । उन्होंने कहा कि

मैने उन्हें माफ कर दिया है । मुझे किसी के प्रति गुस्सा या नफरत नही है। निश्चित तौर पर यह मेरे लिए बेहद मुश्किल समय था । ये किसी के दिल को शरीर से अलग कर देने जैसा है। लेकिन में उनके प्रति बदले की भावना नही रखता । मैने उन्हें माफ कर दिया है ।

Rahul Gandhi

राहुल गांधी के इस जवाब पर तालियां बजी ।

21 मई 1991 को राहुल गांधी के पिता स्व राजीव गांधी की हत्या लिट्टे समर्थकों द्वारा कर दी गयी थी । एक महिला आत्मघाती हमलावर द्वारा इसे अंजाम दिया गया था। इस मामले में कई दोषी अभी जेल में बंद है। उनकी हत्या तब की गई जब वे एक चुनावी रैली को सम्बोधित करने चेन्नई के पास श्रीपेरंबुदूर में गए हुए थे ।

हत्या के दोषियों की रिहाई को लेकर अनेक दलों ने स्वागत किया है । लेकिन तमिलनाडु कॉंग्रेस इसके विरोध में रही है ।

#Rajeev Gandhi #Rahul Gandhi #LITTE #Liberation Tigers Of Tamil Eelam

The Popular Indian
The Popular Indian
"Popular Indian" is a mission driven community which draws attention on the face & stories ignored by media.
Latest news
Related news

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here